Hindi Newsबिहार न्यूज़भागलपुरProcess initiated for land acquisition for construction of four-lane road from Bhagalpur to Hansdiha

ढाका मोड़ तक फोरलेन के लिए 33.57 हेक्टेयर भूमि अधिग्रहण होगा

बांका के रजौन प्रखंड के 25 गांवों की भूमि होगी अधिग्रहित सड़क परिवहन व राजमार्ग

Newswrap हिन्दुस्तान, भागलपुरFri, 9 Aug 2024 12:37 AM
share Share

भागलपुर, प्रधान संवाददाता। भागलपुर से हंसडीहा के बीच पहले चरण में ढाका मोड़ तक बनने वाली फोरलेन सड़क के लिए प्रक्रिया शुरू हो गई है। जमीन अधिग्रहण के लिए सड़क परिवहन व राजमार्ग मंत्रालय (मोर्थ) ने गजट जारी कर दिया है। बांका के रजौन प्रखंड के 25 गांवों की 33.57 हेक्टेयर भूमि अधिग्रहित की जाएगी। जमीन अधिग्रहण के कारण एनएच 133ई का मामला अटका हुआ था।

पिछले साल सितंबर में मोर्थ ने 765 करोड़ रुपये से भागलपुर से ढाका मोड़ के खड़हरा गांव तक एनएच 133ई के लिए टेंडर जारी किया था, लेकिन निजी जमीन को लेकर मामला अटक गया था। रजौन प्रखंड के जीवनचक, मुनियाचक, मोसिनचक, सतबिधी, नियामतपुर, जोअड़चक, सांझा, अगियाचक, टिकुनी, मढ़ई, खैरा, खिफायतपुर, भूसिया, बनगांव, मोरामा, चांदपुर मलिक, सोहनी, पुनसिया, धौनी, जोहावचक, श्यामपुर, कटियामा, बखाराबेला, खिद्दी, साफियाचक और केवारी गांव की जमीन अधिग्रहित की जायेगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें