सबौर विद्युत कार्यालय के मुख्य गेट के पास टूटे पोल से विद्युत का संचालन
वाहन के धक्के से दो माह पूर्व पोल टूटा था सबौर, संवाददाता। प्रखंड क्षेत्र
सबौर, संवाददाता। प्रखंड क्षेत्र सहित अन्य जगह के विद्युत उपभोक्ताओं के लिए विद्युत विभाग के मुख्य अभियंता संचरण जोन सह आवास परिसर के मुख्य गेट पर विगत दो माह से 11000 तार वाली पोल टूटा पड़ा है। इसी पोल के सहारे विभाग विद्युत आपूर्ति कर रहा है। आसपास के पोल और तार पर झाड़ी-पाती भी लटक गई है। लोगों को आशंका है कि यह कभी भी गिर सकता है। हालांकि विद्युत कर्मी ने बताया कि दो माह पूर्व किसी वाहन के धक्के से पोल टूट गया था और पास में एक पेड़ की टहनी भी टूट कर गिरी थी। जिससे पोल क्षतिग्रस्त हो गया लेकिन कोई परेशानी नहीं हो रही है। बीच में झाड़ी-पाती की सफाई भी करवाई गई थी।
इस संबंध में सबौर विद्युत कनीय अभियंता दीपक कुमार राही ने कहा की पोल से कोई परेशानी नहीं हो रही है विद्युत का संचालन सुचारू ढंग से हो रही है पोल बदली जाएगी लेकिन इसके लिए सड़क को दो घंटे बंद रखनी पड़ेगी। जल्द टूटे हुए पोल को बदली जाएंगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।