अकबरनगर के दर्जनों गांव में 50 घंटे से नहीं मिली बिजली
- भुवालपुर फीडर में पानी आ जाने से बंद है आपूर्ति - बिजली नही रहने
अकबरनगर संवाददाता। पिछले 50 घंटे से अधिक नगर पंचायत श्रीरामपुर सहित दर्जनों गांवों में बिजली आपूर्ति ठप है। जिसके कारण बाढ़ पीड़ितों और ग्रामीणों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। आंधी-बारिश से बिजली व्यवस्था पूरी तरह से चौपट हो गई है। जबकि भुवालपुर फीडर में बाढ़ का पानी आने से आपूर्ति बंद कर दी गई है। मंगलवार देर रात अजगैवीनाथ धाम फीडर से नगर के कुछ हिस्से में विद्युत आपूर्ति बहाल की गई थी। लेकिन थाना क्षेत्र और नपं के मुहल्ला में विद्युत आपूर्ति पूरी तरह बाधित रही।
विद्युत आपूर्ति नहीं होने से लोगों को पीने के पानी की किल्लत का सामना करना पड़ रहा है। गांवों में अंधेरा छाया हुआ है। बताया गया कि आंधी से दर्जन भर से अधिक जगहों पर विद्युत तार टूटकर गिर गया है। जिससे क्षेत्र में विद्युत सेवा बहाल करने के लिए विभाग के कर्मी को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इस संबंध में एसडीओ रंजीत कुमार ने बताया कि भुवालपुर फीडर में पानी आने के कारण एतिहातन फीडर को बंद कर दिया गया है। हालांकि फीडर से संबंधित इलाकों में शाहाबाद से बिजली कनवर्ट कर बहाल करने का कार्य किया जा रहा है। जल्द इलाके में बिजली आपूर्ति बहाल की जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।