चावल विक्रेता से लूट कांड का खुलासा, मां-बेटा सहित पांच गिरफ्तार
ललमटिया थाना क्षेत्र में हुई थी घटना, 89 हजार बरामद लूट को अंजाम देने को
भागलपुर, वरीय संवाददाता। ललमटिया थाना क्षेत्र में चावल व्यवसायी गौतम कुमार की दुकान से हुई लूट मामले का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। घटना को अंजाम देने में मां-बेटा सहित पांच अभियुक्तों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। लूटी गई राशि का 89 हजार बरामद किया गया। एसपी सिटी के रामदास ने गुरुवार को प्रेस कांफ्रेंस का आयोजन कर पूरी जानकारी दी। उन्होंने बताया कि पुलिस ने लूट में इस्तेमाल की गई बाइक के साथ ही लूटा गया थैला, लूट के दौरान पहने हुए कपड़े, काले रंग का हेलमेट, चेक, आधार कार्ड और फोटो आदि भी बरामद किया गया। कांड को अंजाम देने वाले जिन पांच अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है उनमें मधुसूदनपुर थाना क्षेत्र के नूरपुर राजपूत टोला का छोटू साव, नाथनगर के बाबूटोला का लखन यादव, नूरपुर की ही बेबी देवी और उसका बेटा अभिजीत और हबीबपुर के पंखाटोली का मो. राजन शामिल हैं। एसपी सिटी ने कहा कि घटना के 24 घंटे के अंदर खुलासा कर दिया गया है। प्रेस वार्ता के दौरान डीएसपी सिटी-2 राकेश कुमार भी मौजूद थे।
दो महीने तक की रेकी, सीसीटीवी फुटेज में दिखे अभिजीत व छोटू गिरफ्तार
एसपी सिटी ने बताया कि लूट की घटना को अंजाम देने के लिए अपराधियों ने दो महीने तक रेकी की थी। किस समय वे घटना को अंजाम दे सकते हैं। कब उन्हें खतरा नहीं होगा। कब दुकान में पैसे मिलेंगे। दुकानदार और उसके स्टाफ की पूरी गतिविधि पर अपराधी लगातार नजर रख रहे थे। घटना के बाद पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज खंगाला तो बाइक सवार तीन बदमाशों में दो अभिजीत और छोटू की पहचान हुई और उन्हें गिरफ्तार कर लिया कर लिया गया। उन दोनों के साथ बैठा तीसरा शख्स फरार है जिसकी तलाश में छापेमारी की जा रही है। एसपी सिटी ने बताया कि छोटू साह का आपराधिक इतिहास रहा है। उसपर मधुसूदनपुर थाना में रंगदारी, आर्म्स एक्ट और चोरी के केस दर्ज हैं। अन्य अभियुक्तों का आपराधिक इतिहास खंगाला जा रहा है।
बॉक्स
अभियुक्तों ने कहा, लूटी गई रकम दो लाख से भी कम
लूट कांड के बाद चावल विक्रेता ने पुलिस को बताया था कि लगभग पांच लाख रुपये की लूट हुई है। अभियुक्तों की गिरफ्तारी के बाद जब पुलिस ने पूछताछ की तो उन्होंने बताया कि लूटी गई रकम दो लाख से भी कम थी। उन पैसे में सभी अपराधियों ने आपस में हिस्सा बांटा था जिसमें अभिजीत को 40 हजार मिले थे। एसपी सिटी के रामदास ने बताया कि लूटी गई राशि को लेकर चावल विक्रेता ने दस्तावेज या कोई अन्य साक्ष्य प्रस्तुत नहीं किया है इसलिए अभी तक यह कहना मुश्किल है कि लूटी गई राशि पांच लाख ही थी। कांड के उद्भेदन के लिए एसएसपी आनंद कुमार ने डीएसपी सिटी-2 के नेतृत्व में टीम का गठन किया था जिसमें ललमटिया थानेदार राजीव रंजन, डीआईयू प्रभारी रंजीत कुमार, नाथनगर थानेदार राजीव रंजन सिंह, मधुसूदनपुर थानेदार सफदर अली, डीआईयू के सुशील राज, एजाज रिजवी, अभय, बच्चन, अभिमन्यु, सिपाही नियाज, अवध किशोर और मनोज शामिल थे।
बॉक्स
बेटा लूट के पैसे लेकर आया, बेबी ने पड़ोसी के यहां छिपाकर रखा
लूट कांड में मां बेबी देवी और उसके बेटे अभिजीत की एक साथ गिरफ्तारी चर्चा का विषय है। पुलिस ने जब घटना के बाद जांच और कार्रवाई शुरू की तो बाइक पर दिखे अभिजीत और छोटू को गिरफ्तार किया गया। अभिजीत ने पूछताछ में बताया कि लूटी गई राशि में उसे 40 हजार मिले थे। उन पैसों को उसने घर में मां बेबी देवी को रखने दे दिया था। जब बेटे की गिरफ्तारी की सूचना मिली तो बेबी देवी डर गई और उसने लूटकांड से बेटे को मिले 40 हजार रुपये अपने पड़ोसी के घर छिपाकर रखने को दे दिया। पुलिस को पता चला तो पूछताछ में बेबी देवी ने इस बात को स्वीकार किया। पैसे पड़ोसी के घर से बरामद किया गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।