Hindi Newsबिहार न्यूज़भागलपुरPolice Foils Bahujan Groups Attempt to Enter Bhagalpur Station During Bharat Bandh

बंद समर्थकों को स्टेशन में नहीं घुसने दिया

भागलपुर में भारत बंद के दौरान बहुजन संगठनों ने स्टेशन परिसर में घुसने की कोशिश की, जिसे पुलिस ने नाकाम कर दिया। आरपीएफ और स्थानीय पुलिस ने मुख्य गेट पर खड़े होकर विक्रमशिला एक्सप्रेस को नियत समय पर...

Newswrap हिन्दुस्तान, भागलपुरThu, 22 Aug 2024 01:20 AM
share Share

भागलपुर, कार्यालय संवाददाता। एक दिवसीय भारत बंद के दौरान बहुजन संगठनों ने स्टेशन परिसर में घुसने की कोशिश की, जिसे आरपीएफ, कोतवाली व तातारपुर की पुलिस ने नाकाम कर दिया। स्टेशन के दोनों मुख्य गेट से परिसर में घुसने की बंद समर्थकों ने कोशिश की लेकिन उन्हें प्रवेश नहीं करने दिया गया। आरपीएफ इंस्पेक्टर रणधीर कुमार, शिव शंकर सिंह, कोतवाली इंस्पेक्टर अरुण कुमार, तातारपुर इंस्पेक्टर अनिल कुमार साह व पूरी टीम मुख्य गेट के पास खड़ी थी। 11:40 बजे तीनों अधिकारियों ने टीम के साथ विक्रमशिला एक्सप्रेस जो 12 बजे प्लेटफॉर्म संख्या एक से खुलने वाली थी, वहां गये और केबिन के पास खड़े हो गये। नियत समय पर विक्रमशिला एक्सप्रेस खुली। ट्रेन में बैठे यात्रियों ने भी समय पर ट्रेन खुलने पर राहत की सांस ली।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें