Hindi Newsबिहार न्यूज़भागलपुरPolice Crack Down on Modified Silencers and Sex Racketeers in Bhagalpur

मोडिफाइड साइलेंसर के साथ लहरिया कट बाइक चलाने वालों के खिलाफ अभियान

मोडिफाइड साइलेंसर के साथ लहरिया कट बाइक चलाने वालों के खिलाफ अभियान भागलपुर। मोडिफाइड

Newswrap हिन्दुस्तान, भागलपुरWed, 9 Oct 2024 01:49 AM
share Share

भागलपुर। मोडिफाइड साइलेंसर लगाकर लहरिया कट बाइक चलाने वालों के विरुद्ध पुलिस अभियान चला रही है। कोतवाली पुलिस ने वैसे बाइक सवार के खिलाफ अभियान चलाया है। वैसे चार बाइक को पुलिस ने जब्त किया और चालक पर जुर्माना भी लगाया है। उन सभी बाइक का साइलेंसर खुलवा दिया गया है। कोतवाली थानेदार इंस्पेक्टर अरुण कुमार ने कहा कि आगे भी अभियान जारी रहेगा। सेक्स रैकेट मामले में संचालकों की जमानत अर्जी खारिज

भागलपुर। तातारपुर थाना क्षेत्र में एक मॉल के बेसमेंट में संचालित सेक्स रैकेट के संचालकों की जमानत अर्जी को कोर्ट ने खारिज कर दिया। मंगलवार को सीजेएम की अदालत ने संचालक दिलीप और अमर के अलावा दो महिलाओं की भी जमानत अर्जी को खारिज किया। पुलिस ने छापेमारी कर वहां से सेक्स रैकेट का खुलासा किया था।

नूडल्स बनाने की फैक्ट्री में चोरी, जीरोमाइल में केस

भागलपुर। नूडल्स बनाने वाली फैक्ट्री में चोरी को लेकर जीरोमाइल थाना में केस दर्ज कराया गया है। बंद पड़े फैक्ट्री की मालकिन डॉली कुमारी ने पुलिस को बताया है कि वहां से दो एचपी का मोटर, कई पंखे, नूडल्स कटर मशीन, पैकेजिंग मशीन, गैस भट्टी चूल्हा, लोहे की कढ़ाई आदि की चोरी हो गई। लगभग एक लाख रुपये के सामान की चोरी होने की बात कही गई है।

जोगसर में मारपीट, केस दर्ज

भागलपुर। बांका के रहने वाले विक्की कुमार के साथ मारपीट की घटना हुई। जोगसर थाना क्षेत्र में किराए पर रहने वाले विक्की ने पुलिस को बताया है कि उनके साले ने घर में घुसकर गाली गलौज की और हाथापाई की। घटना के दौरान बेटे के भी जख्मी होने की बात उन्होंने पुलिस को बताई है।

दुष्कर्म पीड़ित से शादी की, मिली जमानत

भागलपुर। पीरपैंती थाना क्षेत्र में इसी साल घटित दुष्कर्म मामले में आरोपी ने पीड़िता से शादी कर ली। जिसके बाद दोनों पक्षों में समझौता हो गया। सीजेएम की अदालत ने कांड के अभियुक्त मो. सुलेमान को मंगलवार को जमानत दे दी।

विवि के सेवानिवृत्त कर्मी की स्कूटी कोर्ट परिसर से चोरी

भागलपुर। विवि के सहायक पद से सेवानिवृत्त कर्मी सुशील कुमार की स्कूटी कोर्ट परिसर से चोरी हो गई। घटना को लेकर उन्होंने जोगसर थाने में केस दर्ज कराया है। उनका कहना है कि वे कुछ जरूरी कार्य से वहां गए थे। उसी दौरान उनकी स्कूटी किसी ने चोरी कर ली।

हत्या व चोर सहित अन्य अभियुक्तों की जमानत अर्जी खारिज

भागलपुर। सीजेएम की अदालत ने मंगलवार को कहलगांव थाना में दर्ज हत्याकांड के अभियुक्त सन्नी कुमार, कोतवाली में दर्ज चोरी कांड के अभियुक्त सोनू कुमार की जमानत अर्जी को खारिज कर दिया। इसके अलावा सबौर में छेड़खानी के अभियुक्त दिनेश को बेल दिया गया।

उदय प्रताप बने एसीजेएम प्रथम

भागलपुर। व्यवहार न्यायालय में उदय प्रताप को एसीजेएम प्रथम बनाया गया है। इससे पहले वे एसीजेएम आठ थे। गौरतलब है कि एसीजेएम का कोर्ट लंबे से खाली था। वही कोर्ट एमपी-एमएलए का विशेष कोर्ट भी है। वहां उससे संबंधित सभी मामलों की सुनवाई होती है।

हबीबपुर के शख्स की जोगसर से बाइक चोरी

भागलपुर। हबीबपुर थाना क्षेत्र के रहने वाले प्रिंस कुमार रजक की बाइक जोगसर थाना क्षेत्र से चोरी हो गई। घटना को लेकर उन्होंने केस दर्ज कराया है। उन्होंने पुलिस को बताया कि खरमनचक स्थित मॉल में वे खरीदारी करने गए थे। वहां बाहर बाइक खड़ी की थी। बाहर निकले तो वहां बाइक नहीं थी।

चाकू दिखाकर लॉकेट लूटने वाला दूसरा अभियुक्त गिरफ्तार

भागलपुर। तातारपुर थाना क्षेत्र के रेकाबगंज में चाकू का भय दिखाकर छात्र से सोने का लॉकेट लूटने वाला दूसरा अभियुक्त गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने हबीबपुर मारूफचक के रवि तांती को गिरफ्तार किया है। इससे पहले उसी कांड में परबत्ती के रहने वाले सुमित को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है।

सीएसपी संचालक पर धोखाधड़ी का आरोप

भागलपुर। पीरपैंती थाना क्षेत्र के रहने वाले निरंजन ने उसी थाना क्षेत्र के सीएसपी संचालक पर धोखाधड़ी का आरोप लगाकर साइबर थाने में केस दर्ज कराया है। पीड़ित का कहना है कि सीएसपी संचालक के पास 10 हजार की निकासी के दौरान उसने तीन बार फिंगरप्रिंट लिया। उसके बाद उसके खाते से अवैध तरीके से 60 हजार रुपये की निकासी कर ली गई।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें