Hindi NewsBihar NewsBhagalpur NewsPolice Crack Down on Alcohol Smugglers Three Arrested with 80 Liters of Foreign Liquor

जमुई : विदेशी शराब के साथ तीन शराब तस्कर गिरफ्तार

सोनो में पुलिस की मुस्तैदी के बावजूद शराब माफिया अपनी गतिविधियों से बाज नहीं आ रहा है। शुक्रवार रात, पुलिस ने डुमरी चेकपोस्ट के समीप एक लग्जरी कार से 80.160 लीटर विदेशी शराब के साथ तीन तस्करों को...

Newswrap हिन्दुस्तान, भागलपुरSat, 5 Oct 2024 05:24 PM
share Share
Follow Us on

सोनो। निज संवाददाता पुलिस के लाख मुस्तेदी के बाद भी शराब माफिया अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा है। वे किसी न किसी जुगत लगाकर शराब की बड़ी से बडी खेप खपाने में कामयाब हो जा रहे हैं।शराब तस्करों का मनोबल भी काफी ऊंचा है वे पुलिस से भी दो चार हाथ करने को तैयार रहते हैं।शुक्रवार अहले सुबह जहां शराब माफिया पुलिस पर हमला कर भागने में सफल हो गये तो वहीं शुक्रवार रात शराब के साथ तीन शराब तस्कर पुलिस के चंगुल में फंस गया है। सोनो पुलिस ने लाल रंग के एक लग्जरी कार से भारी मात्रा में विदेशी शराब के साथ तीन शराब तस्करों को मौके से गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने यह कार्रवाई शुक्रवार की रात को राष्ट्रीय उच्च पथ 333 सोनो-चकाई मुख्य मार्ग पर डुमरी चेकपोस्ट के समीप की है। गिरफ्तार किये गये तस्कर जनकपुर रोड पुपरी सीतामढ़ी का सत्यजीत कुमार गोविंद, हरिहरपुर सीतामढ़ी का अनिल कुमार व कुशैल, पुपरी सीतामढ़ी का निकेश राय बताया जाता है।पुलिस निरीक्षक,पुलिस अंचल झाझा सह प्रभारी एसएचओ संतोष कुमार सिन्हा ने बताया कि पुलिस चौकन्नी है।झारखंड से शराब तस्करी की गुप्त सूचना पर पुअनि फसी अहमद व जवानों के साथ शुक्रवार की देर रात को डुमरी चेकपोस्ट के समीप वाहन चेकिंग शुरू किया गया। कुछ देर बाद वहां चकाई की ओर से एक फोर्ड इको स्पोर्ट्स कार आई। पुलिस ने उसे रुकने का इशारा किया, पर वह पुलिस को देखकर भागने लगा। जवानों के सहयोग से कार चालक को खदेड़कर पकड़ा गया।गाड़ी की तलाशी ली गई तो कार डिक्की में छुपा कर रखा गया 80.160 लीटर विदेशी शराब बरामद हुआ। कार सहित शराब को जब्त करते हुए पकड़ाए धंधेबाजों को थाना लाया गया। एसएचओ ने बताया कि केस दर्ज कर गिरफ्तार शराब तस्करों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें