Hindi Newsबिहार न्यूज़भागलपुरPolice Capture Notorious Criminal Sandeep Kumar Yadav with Bounty of 75 000

सहरसा। अंतर जिला गिरोह का इनामी बदमाश चढ़ा पुलिस के हत्थे

सिमरी बख्तियारपुर में बख्तियारपुर पुलिस और एसटीएफ ने मिलकर अंतर जिला गिरोह के बदमाश संदीप कुमार यादव को गिरफ्तार किया। यादव पर मधेपुरा पुलिस ने ₹50,000 और सहरसा पुलिस ने ₹25,000 का इनाम रखा था। जनवरी...

Newswrap हिन्दुस्तान, भागलपुरMon, 16 Sep 2024 12:30 PM
share Share

सिमरी बख्तियारपुर, एक प्रतिनिधि। बख्तियारपुर पुलिस सर्किल क्षेत्र के सोनवर्षा राज थाना क्षेत्र के मैना पुल के समीप से एसटीएफ व स्थानीय पुलिस ने संयुक्त छापेमारी कर अंतर जिला गिरोह का इनामी बदमाश संदीप कुमार यादव को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार बदमाश पर मधेपुरा पुलिस ने 50 हजार का इनाम तो सहरसा पुलिस ने 25 हजार का इनाम घोषित कर रखा था। जनवरी माह में उदाकिशुनगंज थाना क्षेत्र में निजी फाइनेंस कंपनी कर्मी से 8 लाख रुपए लूट को अंजाम देने के बाद संदीप कुमार यादव गिरफ्तार होने के उपरांत थाना पुलिस के अभिरक्षा से पुलिस बलों को चकमा देकर फरार हो गया था। तब से पुलिस को संदीप की तलाश थी। सोमवार को बख्तियारपुर थाना में एसडीपीओ मुकेश कुमार ठाकुर ने प्रेस वार्ता आयोजित कर गिरफ्तारी के संबंध में जानकारी दिया। एसडीपीओ ने बताया कि कुछ दिनों से संदीप कुमार यादव की गतिविधी जिले में होने की गुप्त सूचना प्राप्त हो रही थी। पुलिस गतिविधियों पर नजर बनाएं हुए था, इस दौरान रविवार को सूचना मिली कि सोनवर्षा राज थाना क्षेत्र के मैना पुल के समीप संदीप कुमार यादव को देखा गया है। सोनवर्षा राज पुलिस ने एसटीएफ टीम की मदद से छापेमारी कर मैना पुल के समीप से संदीप कुमार यादव को गिरफ्तार कर लिया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेख