Hindi Newsबिहार न्यूज़भागलपुरPolice Bust Sex Racket in Bhagalpur Mall Five Arrested Including Two Women

तातारपुर में सेक्स रैकेट का खुलासा, वी-2 मॉल का संचालक सहित पांच गिरफ्तार

असानंदपुर स्थित वी-2 मॉल के बेसमेंट में चल रहा था सेक्स रैकेट एसपी सिटी

Newswrap हिन्दुस्तान, भागलपुरSat, 28 Sep 2024 12:36 AM
share Share

भागलपुर, वरीय संवाददाता। तातारपुर थाना क्षेत्र के असानंदपुर स्थित वी-2 मॉल के बेसमेंट में सेक्स रैकेट चलाया जा रहा था। पुलिस ने वहां छापेमारी कर मॉल के संचालक और उक्त भवन के सह मालिक दिलीप कुमार सिंह सहित पांच लोगों को गिरफ्तार किया है, जिनमें दो युवती भी शामिल हैं। सेक्स रैकेट के खुलासा को लेकर एसपी सिटी डॉ. के रामदास ने शुक्रवार को प्रेस वार्ता का आयोजन कर पूरी जानकारी दी। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार किए लोगों में दिलीप के अलावा मोजाहिदपुर थाना क्षेत्र के गुड़हट्टा चौक का रहने वाला अमर कुमार दास उर्फ अमित और हबीबपुर थाना क्षेत्र के सालेहपुर का राहुल कुमार साह शामिल हैं। गिरफ्तार की गई दो लड़कियों में एक 19 और दूसरी 27 साल उम्र की है। प्रेस वार्ता के दौरान प्रशिक्षु डीएसपी सह तातारपुर थानेदार रीता कुमारी भी मौजूद थी। पुलिस ने मौके से पांच मोबाइल सहित अन्य आपत्तिजनक सामान बरामद किया है।

15 सौ से दो हजार रेट, व्हाट्सएप पर भेजते थे फोटो

मॉल के बेसमेंट में सेक्स रैकेट के संचालन की सूचना पर जब पुलिस छापेमारी के लिए पहुंची तो वहां मीट एंड इट नाम से चल रहे रेस्टोरेंट के केबिन में आपत्तिजनक हालात में युवक-युवतियों को पकड़ा गया। केबिन संख्या एक और तीन में उन्हें उस स्थिति में पकड़ा गया। पुलिस की पूछताछ में लड़कियों ने बताया वे पैसे के लिए देह-व्यापार करती हैं। पता चला कि लड़की का रेट 15 सौ से दो हजार तक था। उसी में सेक्स रैकेट संचालक का कमीशन भी होता था।

पूछताछ और जांच में पता चला कि सेक्स रैकेट को लेकर व्हाट्सएप ग्रुप बना हुआ था। नई लड़की के आते ही उसका फोटो और रेट उस ग्रुप में भेज दिया जाता था। उसी के अनुसार फोटो पसंद कर ग्राहक वहां पहुंचते थे। पुलिस की छापेमारी टीम में तातारपुर थानेदार के अलावा एसआई अनुपम कुमारी, एएसआई प्रदीप कुमार सिंह, हवलदार अशोक कुमार सिंह, सिपाही दीपक, आदित्य के अलावा महिला सिपाही रौशनी कुमारी, सुलेखा कुमारी शामिल थीं।

बॉक्स

मोबाइल की जांच और व्हाट्सएप ग्रुप से कई सफेदपोश भी आएंगे सामने

सेक्स रैकेट का खुलासा करने वाली पुलिस के हाथ संचालकों का मोबाइल हाथ लगा है जिसकी जांच की जा रही है। मोबाइल में व्हाट्सएप ग्रुप मिला है जिसमें लड़कियों के फोटो और नाम के साथ ही काफी संख्या में ग्राहकों का भी ब्योरा है। इस बात की जानकारी मिल रही है कि सेक्स रैकेट में शामिल लड़कियों का ग्राहक बनने वालों में शहर के कई सफेदपोश भी शामिल हैं। पुलिस उस बिंदु पर भी जांच कर रही है और उनतक भी पहुंच सकती है। स्थानीय लोगों ने पुलिस को यह भी बताया है कि कुछ महीने पहले भी वहां पुलिस का रेड हुआ था पर सेक्स रैकेट का खुलासा क्यों नहीं किया गया, इसपर सवाल है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें