Hindi Newsबिहार न्यूज़भागलपुरPolice Bust Cheating Scam During Soldier Recruitment Exam in Parbatta

खगड़िया : सिपाही भर्ती में नकली आंसर सीट देकर वसूली करने का हुआ भंडाफोड़, सात हिरासत में

परबत्ता में पुलिस ने सिपाही भर्ती परीक्षा के दौरान छपेमारी करते हुए नकली आंसर सीट देने का भंडाफोड़ किया। सात लोगों को हिरासत में लिया जा रहा है और पुलिस जांच रही है।

Newswrap हिन्दुस्तान, भागलपुरWed, 7 Aug 2024 11:33 AM
share Share

परबत्ता I एक प्रतिनिधि थाना क्षेत्र के एक विवाह भवन से पुलिस ने छपेमारी कर सिपाही भर्ती परीक्षा के दौरान नकली आंसर सीट देकर वसूली करने भंडाफोड़ किया है I इस दौरान इससे जुड़े सात लोगों को हिरासत में लेकर पुलिस पूछताछ कर रही है I सूत्रों की मानें तो 70 हजार रुपये लेकर कई जिले से जुटे सिपाही भर्ती के कैंडिडेट को नकली आंसर सीट दिया जा रहा था I प्राप्त जानकारी अनुसार पुलिस को मंगलवार की रात गुप्त सूचना मिली कि परबत्ता के एक विवाह भवन में कई जिले से सिपाही भर्ती के कैंडिडेट जमा हुए हैं I मौके पर सिपाही भर्ती से जुड़ी कुछ तैयारी करायी जा रही है। सूचना मिलते ही परबत्ता पुलिस ने इसकी सूचना एसपी चंदन कुशवाहा को दीI आवश्यक निर्देश मिलते ही परबत्ता पुलिस एक्शन में आई और मौके पर बुधवार की अहले सुबह विवाह भवन की घेराबंदी कर दी I पुलिस ने देखा कि तकरीबन सौ की संख्या में छात्र जमा हैं। मौके पर पुलिस ने सिपाही भर्ती से जुड़े कुछ साक्ष्य बरामद कर सात लोगों को पूछताछ के लिए हिरासत में ले लिया I इधर गोगरी एसडीपीओ रमेश कुमार ने कहा कि पुलिस हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है I

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें