Hindi NewsBihar NewsBhagalpur NewsPolice Arrest Two Smugglers with 60 Bottles of Nepali Liquor in Lalpur

सुपौल: शराब के साथ दो तस्कर गिरफ्तार

भीमनगर थाना पुलिस ने गुप्त सूचना पर लालपुर वार्ड 12 में 60 बोतल नेपाली शराब के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार किया। तलाशी के दौरान मुकेश कुमार और सुधीर कुमार पकड़े गए। केस दर्ज कर जेल भेज दिया गया है।

Newswrap हिन्दुस्तान, भागलपुरFri, 30 Aug 2024 06:26 PM
share Share
Follow Us on

बसंतपुर, एक संवाददाता। भीमनगर थाना पुलिस ने गुप्त सूचना पर गुरुवार को लालपुर वार्ड 12 में 60 बोतल नेपाली शराब के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार किया है। थानाध्यक्ष दीपक कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना मिली की लालपुर वार्ड 12 होकर तस्कर शराब की खेप लेकर जाने वाले हैं। सूचना मिलते ही पुलिस वहां पहुंची। कुछ देर बाद एक बाइक पर दो लोगों को आते देखा गया। पुलिस ने उन्हें रोककर तलाशी ली तो 60 बोतल नेपाली शराब बरामद हुआ। इसके बाद पुलिस ने मौके से ही तस्कर सीतापुर वार्ड 14 निवासी मुकेश कुमार और सुधीर कुमार को गिरफ्तार कर लिया। उन्होंने बताया कि दोनों तस्करों के खिलाफ केस दर्ज कर जेल भेज दिया गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें