ज्योति कुमारी हत्याकांड के फरार आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार
बांका के बिरनौधा पंचायत स्थित कैथा गांव की ज्योति कुमारी हत्याकांड में चार माह से फरार नामजद आरोपी राजेश कुमार को पुलिस ने गिरफ्तार किया। 19 वर्षीय ज्योति कुमारी ने आत्महत्या कर ली थी। पुलिस ने ज्योति...
शंभूगंज ( बांका ), एक संवाददाता । थाना क्षेत्र के बिरनौधा पंचायत स्थित कैथा गांव के ज्योति कुमारी हत्याकांड मामले में चार माह से फरार नामजद आरोपी राजेश कुमार को पुलिस ने गुरुवार की रात गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तारी थाने का अवर निरीक्षक सुभाषचंद्र मिश्र सहित पुलिस बलों ने कैथा गांव से ही दबोच लिया। बताया कि उक्त गांव की 19 वर्षीय छात्रा ज्योति कुमारी ने घर में फंदे से लटक आत्महत्या कर ली थी। घटना के बाद पीड़ित ने साक्ष्य छिपाने के लिए शव को घर से दूर गंगटी नदी किनारे मिट्टी में दफना दिया। घटना की जानकारी पुलिस को दी गई। पुलिस ने मामले की जांच-पड़ताल करते हुए ज्योति की मां सीता देवी को गांव के एक घर से गिरफ्तार कर लिया। इस घटना में सीता देवी, राजेश सिंह सहित छह लोगों के खिलाफ थाना में मामला दर्ज हुई। जिसमें पुलिस ने सीता देवी को जेल भेज दिया। इसके बाद अन्य आरोपी पुलिस के डर से फरार हो गया। थानाध्यक्ष सिया भारती ने बताया कि इस कांड के नामजद सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा। बताया कि गिरफ्तार आरोपी को न्यायिक हिरासत में शुक्रवार को भेज दिया गया। जबकि दोषी अन्य लोगों के खिलाफ छापेमारी अभियान जारी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।