सहरसा: छह मई को आम लोगों साथ पुलिस का क्रिकेट मुकाबला
सहरसा में 6 मई को पुलिस और आम जनता के बीच संबंध बढ़ाने के लिए एक मैत्रीपूर्ण क्रिकेट मैच का आयोजन किया जाएगा। यह मैच कोसी डीआईजी मनोज कुमार की पहल पर होगा, जिसमें पुलिस और आम जन के बीच सहयोग और...

सहरसा, नगर संवाददाता। पुलिस एवं आम जनता के बीच सौहार्दपूर्ण सम्बन्ध स्थापित करने, आपसी समझ और विश्वास को बढ़ाने के उद्धेश्य से आगामी 6 मई को एक मैत्रीपूर्ण क्रिकेट मैच का आयोजन किया जा रहा है।कोसी डीआईजी मनोज कुमार की पहल और प्रेरणा से 6 मई को प्रातः 7:30 बजे सहरसा स्टेडियम में एक फैंसी क्रिकेट मैच का आयोजन किया जा रहा है।यह आयोजन राष्ट्रीय-11 (अंडर 17) प्रतियोगिता (4-7 मई) के अवसर पर एक प्रेरणादायक पहल के रूप में किया जा रहा है।जिसका उद्देश्य पुलिस और आमजन के बीच सहयोग, सौहार्द एवं विश्वास को प्रगाढ़ करना है।इस विशेष क्रिकेट मैच में दो टीमें मैदान में उतरेंगी।
पुलिस इलेवन जिसमें सहरसा, सुपौल और मधेपुरा जिलों के पुलिस अधिकारी एवं जवान शामिल होंगे।पब्लिक इलेवन जिसमें इन तीनो जिलों के पत्रकार, चिकित्सक, शिक्षक एवं अन्य विशिष्ट नागरिक भाग लेंगे।मैच का उद्घाटन पुलिस उप-महानिरीक्षक कोसी रेंज द्वारा स्वयं किया जाएगा।इस आयोजन का उद्देश्य पुलिस और समाज के बीच संवाद और सहभागिता को खेल के माध्यम से प्रोत्साहित करना है।यह पुलिस के जनभागीदारी से जनसुरक्षा के भाव को मजबूती देता है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।