भागलपुर-हावड़ा वंदे भारत का प्रधानमंत्री ने किया ऑनलाइन उद्घाटन
रेल राज्यमंत्री ने भागलपुर में दिखाई हरी झंडी, संसद भी रहे मौजूद मंत्री बोले- देश
भागलपुर, प्रधान संवाददाता। भागलपुर से हावड़ा के लिए वंदे भारत एक्सप्रेस का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को ऑनलाइन उद्घाटन किया। सुबह 11.03 बजे पीएम ने हरी झंडी दिखायी और 11.05 बजे ट्रेन भागलपुर से रवाना हो गई। भागलपुर में आयोजित उद्घाटन समारोह में मौजूद रेल राज्यमंत्री रवनीत सिंह बिट्टू और स्थानीय सांसद अजय मंडल सहित अन्य जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों ने ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस मौके पर पीएम ने ऑनलाइन संबोधन में कहा कि आज एक साथ इतनी ट्रेनों को शुरू किया जा रहा है। एक समय था जब रेलवे में आधुनिक सुविधाएं और ट्रेनें कुछ राज्यों तक ही सीमित थीं। अब सरकार की प्राथमिकता बदल गई है। देश के तेज विकास के लिए आधुनिक इंफ्रास्ट्रक्चर जरूरी है। वहीं रेल राज्यमंत्री ने कहा कि आज भागलपुर सहित पांच अन्य जगहों से वंदे भारत चलाई जा रही है। जब हम विकसित भारत की बात करते हैं तो वर्ल्ड क्लास चीजें जरूरी होती हैं। इसी कड़ी में वंदे भारत ट्रेन है जो आधुनिक फीचर्स से लैस है। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार ने वंदे भारत ट्रेन चलायी है तो अमृत भारत ट्रेन भी चला रही है। इसमें साधारण वर्ग के यात्री भी कम पैसे में तेज गति की ट्रेन में सफर कर सकते हैं। मैं आने वाले दिनों में इस ट्रेन का उद्घाटन करने भी भागलपुर आऊंगा। भागलपुर में जनप्रतिनिधियों, आमलोगों ने जितनी बातें बताई हैं या मांग की है, इसके लिए अधिकारियों से बात करके पूरा कराने की कोशिश करेंगे। भागलपुर में डीआरएम कार्यालय की बात सामने आई है। इसको भी देखेंगे। संसद अजय मंडल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की डबल इंजन की सरकार ने भागलपुर संसदीय क्षेत्र में रेल सहित कई योजनाओं को दिया है। इसमें एक तोहफा वंदे भारत ट्रेन भी है। लेकिन इसके समय में परिवर्तन की मांग लोग कर रहे हैं। इस पर ध्यान देने की जरूरत है। समारोह में भागलपुर नगर विधायक अजीत शर्मा, नाथनगर विधायक अली असरफ सिद्धकी, पीरपैंती के विधायक ललन पासवान, सुल्तानगंज के विधायक ललित मंडल, कहलगांव के विधायक पवन यादव, एमएलसी एनके यादव आदि मौजूद थे। अथितियों का स्वागत डीआरएम मनीष कुमार गुप्ता ने किया। भागलपुर से रवाना उद्घाटन स्पेशल ट्रेन में स्कूली बच्चे और कुछ आमंत्रित लोगों को भागलपुर से नोनीहाट तक विशेष पास पर यात्रा करायी गई। भागलपुर-वंदे भारत एक्स्प्रेस अब 17 सितंबर से नियमित (सप्ताह में छह दिन) चलेगी। इसके लिए बुकिंग शुरू हो गई है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।