बाल बैडमिंटन खिलाड़ियों ने विधायक को दिया आवेदन
बिहपुर विधायक ई. शैलेंद्र के समक्ष बाल बैडमिंटन खिलाड़ियों ने खेल कैलेंडर से खेल को हटाने की शिकायत की। खिलाड़ियों ने सामूहिक हस्ताक्षरयुक्त आवेदन सौंपा। विधायक ने कुलपति से सहानुभूति पूर्वक विचार...
बिहपुर, संवाद सूत्र। अंतरराष्ट्रीय, राष्ट्रीय, राज्य, जिले से लेकर स्कूली स्तर के बाल बैडमिंटन खिलाड़ियों ने बाल बैडमिंटन खेल को टीएमबीयू के खेल कैलेंडर से बाहर निकालने की बात को बिहपुर विधायक ई. शैलेंद्र के समक्ष रखा। सोमवार को खिलाड़ियों ने भागलपुर टीएमबीयू के कुलपति के नाम लिखे सामूहिक हस्ताक्षरयुक्त आवेदन की प्रतिलिपि विधायक को सौंपी। वहीं विधायक ने उक्त आवेदन पर सहानुभूति पूर्वक विचार करने की अनुशंसा करने का आग्रह कुलपित से किया है। ताकि बैडमिंटन खिलाड़ियों का भविष्य खराब न हो। मालूम हो कि बाल बैडमिंटन खेल को टीएमबीयू के खेल कैलेंडर से बाहर निकालने से खिलाड़ियों में निराशा और आक्रोश है। वहीं बिहार राज्य बाल बैडमिंटन संघ के राज्य प्रवक्ता सह नवगछिया पुलिस जिला संघ के सचिव ज्ञानदेव कुमार की अगुवाई में खिलाड़ियों का शिष्टमंडल विधायक ई. शैलेंद्र से मिला।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।