सड़क हादसे में शिक्षक घायल, रेफर
नवगछिया, निज संवाददाता। गोपालपुर प्रखंड के मवि कमलाकुंड बाबू टोला के शारीरिक शिक्षक दीपक

गोपालपुर प्रखंड के मवि कमलाकुंड बाबू टोला के शारीरिक शिक्षक दीपक कुंवर मंगलवार को सड़क हादसे में गंभीर रूप से घायल हो गए है। साइकिल से विद्यालय से घर तेतरी आने के क्रम में मवि मालपुर के निकट तीव्र गति से आ रही किसी गाड़ी ने पीछे से धक्का मार दिया। जिसके कारण उनकी स्थिति नाजुक है। शिक्षक मनोज कुमार और उनके प्रभारी प्राचार्य अमन कुमार ने कुछ ग्रामीणों के सहयोग से प्राथमिक उपचार अनुमंडलीय अस्पताल नवगछिया में कराया। जहां से उनको मायागंज रेफर किया गया। प्राथमिक शिक्षक संघ के राज्य प्रतिनिधि योगेश कुमार ने कहा कि शिक्षक संघ इस प्रकार की घटनाओं से काफी मर्माहत है। सरकार से मांग करता हूं कि घायल शिक्षक को मुआवजा के तौर पर राशि की भुगतान की जाए।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।