Hindi Newsबिहार न्यूज़भागलपुरPeaceful Half-Yearly Assessment Conducted for 421 320 Students in Bhagalpur

जिले के 16 स्कूलों में बाढ़ से अर्द्धवार्षिक मूल्यांकन बाधित

भागलपुर में कक्षा 1 से 8 तक के बच्चों की अर्द्धवार्षिक मूल्यांकन का आयोजन शांतिपूर्ण माहौल में किया गया। जिले के 4,21,320 बच्चे इस परीक्षा में भाग ले रहे हैं। हालांकि, गंगा के जलस्तर में वृद्धि के...

Newswrap हिन्दुस्तान, भागलपुरThu, 19 Sep 2024 07:47 PM
share Share

भागलपुर, वरीय संवाददाता जिले के प्रारंभिक विद्यालयों में कक्षा एक से आठवीं तक के बच्चों की अर्द्धवार्षिक मूल्यांकन के दूसरे दिन शांतिपूर्ण माहौल में बच्चों ने इसमें हिस्सा लिया। गौरतलब है कि जिले के 4,21,320 बच्चे अर्द्धवार्षिक मूल्यांकन में शामिल हो रहे हैं। इधर, जिले में लगातार गंगा के जलस्तर में वृद्धि होने के कारण पांच प्रखंडों के 16 स्कूलों में मूल्यांकन कार्य बाधित हो गया। इनमें गोपालपुर के 3, नाथनगर के 1, पीरपैंती के 1, रंगरा चौक के 6 और सबौर के 5 विद्यालयों में मूल्यांकन कार्य बाधित हो गया। जबकि 20 और 22 सितंबर को कक्षा एक और दूसरी के बच्चों की मौखिक परीक्षा का आयोजन होगा। इस बाबत जिला शिक्षा पदाधिकारी राजकुमार शर्मा ने बताया कि जिले में शांतिपूर्ण वातावरण में अर्द्धवार्षिक मूल्यांकन की शुरुआत हुई है। हर स्तर पर इसकी निगरानी के लिए अधिकारी व कर्मियों की तैनाती की गई है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेख