Hindi NewsBihar NewsBhagalpur NewsPeaceful Conclusion of Police Recruitment Exam in Bhagalpur Over 3000 Candidates Absent

28 केंद्रों पर 9306 ने दी सिपाही भर्ती परीक्षा, 3335 गैरहाजिर

सिपाही भर्ती परीक्षा में 12,641 परीक्षार्थियों को होना था शामिल 28 केन्द्रों पर शांतिपूर्ण व

Newswrap हिन्दुस्तान, भागलपुरThu, 29 Aug 2024 12:27 AM
share Share
Follow Us on

भागलपुर, वरीय संवाददाता। केन्द्रीय चयन पर्षद की ओर से आयोजित सिपाही भर्ती परीक्षा का बुधवार को समापन हो गया। अंतिम दिन की परीक्षा में जिला मुख्यालय के 28 केन्द्रों पर कुल 12641 परीक्षार्थियों को शामिल होना था, जबकि इनमें से 9306 ने ही परीक्षा दी। वहीं 3335 परीक्षार्थी गैरहाजिर रहे। किसी केन्द्र से परीक्षार्थी के निष्कासन की सूचना नहीं है। शांतिपूर्ण व कदाचारमुक्त परीक्षा संचालन के लिए जिला प्रशासन की ओर से सभी केन्द्रों पर पुख्ता व्यवस्था की गई थी। केंद्रों पर सीसीटीवी और जैमर भी लगाए गए थे। परीक्षा का आयोजन एकल पाली में दोपहर 12 से दो बजे तक हुआ। परीक्षार्थियों को सुबह 9:30 से ही केंद्र में प्रवेश दिया जा रहा था, जबकि परीक्षा शुरू होने से एक घंटे पहले यानी 11 बजे के बाद उनका प्रवेश रोक दिया गया। इधर, सभी केन्द्रों पर शांतिपूर्ण व कदाचारमुक्त माहौल में परीक्षा संपन्न कराने का प्रशासन ने दावा किया है। गौरतलब है कि सिपाही भर्ती परीक्षा आयोजन 7 अगस्त से शुरू हुआ था, जो छह चरणों में लगातार 7, 11, 18, 21, 25 और 28 अगस्त तक हुई।

करंट अफेयर्स, बायोलॉजी और गणित ने उलझाया

जिला स्कूल स्थित परीक्षा केन्द्र से निकले लखीसराय के परीक्षार्थी मयंक, साहिल और सोनल ने बताया कि उन तीनों ने परीक्षा की तैयारी एक साथ की थी। तैयारी बेहतर हुई थी। उन्होंने बताया कि अंतिम दिन के प्रश्न थोड़े कठिन थे। करंट अफेयर्स, जीव विज्ञान और गणित के सवाल थोड़े परेशान करने वाले थे। इधर, राजकीय बालिका इंटर स्कूल से परीक्षा देकर निकली सहरसा की परीक्षार्थी राखी ने बताया कि सारे सवाल सिलेबस से ही पूछे गए थे, लेकिन काफी उलझाऊ थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें