बैठक में राशन डीलर ने एमओ के साथ की अभद्रता, केस दर्ज
अभद्र व्यवहार और धमकी को लेकर एमओ ने डीलर पर दर्ज कराया केस राघोपुर की
नाथनगर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। नाथनगर के एमओ कुमार अभिजीत के साथ बैठक में रन्नूचक-मकंदपुर के पीडीएस डीलर रामकुमार दास ने अभद्र व्यवहार किया। एमओ ने राशन डीलरों के साथ मंगलवार को बैठक की। इसी बीच डीलर रामकुमार भड़क गये और एमओ से बदसलूकी करने लगे और जान से मारने की धमकी भी दी। इसको लेकर एमओ ने डीलर रामकुमार दास के खिलाफ थाना में केस दर्ज कराया है। जानकारी के मुताबिक 29 अगस्त को राघोपुर की डीलर अनीता कुमारी पर 70 क्विंटल अनाज गबन करने का केस एमओ ने दर्ज कराया था। इसको लेकर रन्नूचक-मकंदपुर के राशन डीलर रामकुमार उनसे खफा थे। बैठक में उन्होंने एमओ से यह कह दिया कि आप केस दर्ज कराने वाले होते कौन हैं। आप भगवान हैं क्या। आपके तरह कई एमओ को हमने देखा है। कितने एमओ आये और गये। हमलोगों का कुछ नहीं बिगाड़ पाइएगा। मामले पर एमओ अभिजीत कुमार ने बताया कि उन्हें डीलर ने जान से मारने की धमकी भी दी है। इसको लेकर थाना में केस दर्ज कराया गया है। उन्होंने बताया कि डीलर अनीता कुमारी ने उपभोक्ताओं को देने वाला 70 क्विंटल राशन गायब कर दिया था। जांच के बाद यह सत्य पाया गया। इसको लेकर भी केस दर्ज कराया गया था। इधर राशन डीलर अनीता ने इन तमाम आरोपों को खारिज किया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।