उच्च न्यायालय के न्यायाधीश ने बटेश्वर और शांति बाबा पहाड़ पर किया पूजा
पटना उच्च न्यायालय के न्यायाधीश डॉ. अंशुमान ने कहलगांव में वशिष्ठेश्वर नाथ महादेव मंदिर में पूजा की। इसके बाद उन्होंने प्राचीन विक्रमशिला विश्वविद्यालय के अवशेषों का निरीक्षण किया और एनटीपीसी प्लांट...
पटना उच्च न्यायालय के न्यायाधीश डॉ. अंशुमान ने सपरिवार शनिवार की सुबह कहलगांव उत्तर वाहिनी गंगा तट के बटेश्वर स्थान स्थित वशिष्ठ मुनि के द्वारा आराधित वशिष्ठेश्वर नाथ महादेव मंदिर में पूजा अर्चना की। पूजा के बाद प्राचीन विक्रमशिला विश्वविद्यालय के पुरावशेषों को देखा। कहलगांव एनटीपीसी प्लांट का भी निरक्षण किया। इसके बाद कहलगांव गंगा के बीच तीन पहाड़ी स्थित शांति धाम पहुंचे। मंदिरों में माथा टेकने के उपरांत ब्रह्मलीन शांति बाबा की 55वीं पुण्यतिथि पर आयोजित कार्यक्रम में प्रसाद ग्रहण किया। शांति बाबा शिष्य केदार बाबा से भभूत लगाकर आशीर्वाद प्राप्त किया। पटना उच्च न्यायालय के न्यायाधीश के साथ एसडीओ अशोक कुमार मंडल, एसडीपीओ शिवानंद सिंह, बीडिओ राजीव रंजन आदि शामिल रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।