खगड़िया : 22 सितंबर को सांसद पप्पू यादव का खगड़िया में होगा भव्य अभिनंदन समारोह
खगड़िया में 22 सितंबर को सांसद पप्पू यादव का भव्य अभिनंदन समारोह होगा। युवा शक्ति के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष नागेंद्र सिंह त्यागी ने बैठक में बताया कि यह समारोह पप्पू यादव की जनसेवा का प्रतिफल है।...
खगड़िया। एक प्रतिनिधि आगामी 22 सितंबर को युवा शक्ति के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह पूर्णियां के सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव का खगड़िया में भव्य अभिनंदन समारोह होगा। शुक्रवार को जिले के गोगरी प्रखंड अंतर्गत पौरा पंचायत के गोसाईं शिशबन्नी गांव स्थित ठाकुरबाड़ी के प्रांगण में आसपास के पंचायतवासियों का बैठक में युवा शक्ति के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष नागेंद्र सिंह त्यागी ने संबोधित करते हुए कहा कि यह सांसद पप्पू यादव के द्वारा किये गए जनसेवा का प्रतिफल है कि आज खगड़ियावासी जाति, धर्म और दल से उपर उठकर उनके अभिनंदन समारोह की तैयारी कर रहे हैं। वहीं अपने संबोधन में पौरा पंचायत के पूर्व मुखिया अशोक यादव ने कहा कि पप्पू यादव बिहार के एकमात्र जननेता हैं जो शोषितों पीड़ितों की मदद के लिए हमेशा तत्पर रहते हैं। वे सिर्फ अपने हीं संसदीय क्षेत्र नहीं बल्कि वर्षों पूर्व से बिहार के विभिन्न हिस्सों में जाकर लोगों की मदद करने के साथ- साथ पीड़ित परिवारों को न्याय दिलाने का काम करते रहें हैं। वहीं रामपुर पंचायत के मुखिया कृष्णानन्द यादव, पौरा पंचायत के पूर्व पैक्स अध्यक्ष यशोधर यादव, पंचायत समिति सदस्य अभ्यास यादव और युवा शक्ति के जिलाध्यक्ष राजेश कुमार यादव ने कहा कि बिहार में जब भी आपदा विपदा की विकराल परिस्थितियां आयी तो बिहार के सभी नेता टुकुर-टुकुर मुंह ताकने का काम किया है, लेकिन पप्पू यादव चाहे किसी पद पर रहे या न रहे, लेकिन विपरीत परिस्थितियों में भी बिहार के लोगों का भरपूर सहयोग किया है। बाढ़, सुखाड़, चमकी बुखार या कोरोना जैसी महामारी में पप्पू यादव ने जिस प्रकार अपनी जान की परवाह किए बगैर हर जरुरतमंद लोगों तक मदद पहुंचाने का जो ऐतिहासिक व साहसिक काम किए हैं, वह न तो कोई किया है और न हीं भविष्य में कोई और कर पाएगा। बैठक में उपस्थित मैरा पंचायत के मुखिया सूर्य नारायण मंडल, पौरा पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि सुबोध सिंह, समाजसेवी जंगली यादव, पूर्व पंचायत समिति सदस्य संजीव यादव, सुरेश यादव ने कहा कि पूर्णियां सांसद पप्पू यादव जिस प्रकार दिन रात लोगों की सेवा में जुटे रहते हैं उसी प्रकार हम खगड़ियावासी जमजुटकर सांसद पप्पू यादव का खगड़िया की पावन धरती पर जोरदार स्वागत करेंगे। पप्पू यादव के अभिनंदन के लिए हमलोग तहेदिल से तैयार हैं। लोगों के सुख-दुख में बिहार से लेकर दिल्ली तक खड़ा रहने वाले इकलौता जननेता का भव्य स्वागत करना हमारा धर्म है। बैठक में युवा शक्ति के जिला उपाध्यक्ष लव कुमार यादव, संजय यादव, घनश्याम यादव, बबलू शर्मा, मूलीचंद यादव, प्रभाकर शर्मा, सुबोध शर्मा, कैलाश यादव, मदन यादव, कृष्ण मोहन यादव, युवा शक्ति के नेता टुनटुन शर्मा, गुलशन राज, मदन कुमार, युवा शक्ति के जिला सचिव इंकू सिंह, राजेश यादव, डब्लू शर्मा, दुर्गेश यादव, लालो शर्मा, ललन चौधरी, मितेंद्र यादव, मुकेश यादव, लक्ष्मण सिंह, युवा शक्ति के नेता कविरंजन यादव, नीतीश कुमार यादव, दीपक सिंह, बबलू शर्मा आदि उपस्थित थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।