Overloaded Tempo Accident Leaves Laborers Injured in Khariak लीची तोड़ने जा रही मजदूरों से भरी टेंपो पलटी, 12 घायल, Bhagalpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsBhagalpur NewsOverloaded Tempo Accident Leaves Laborers Injured in Khariak

लीची तोड़ने जा रही मजदूरों से भरी टेंपो पलटी, 12 घायल

खरीक के 14 नंबर सड़क पर स्थित घरारी गांव के पास हुआ हादसा हादसे में

Newswrap हिन्दुस्तान, भागलपुरTue, 20 May 2025 04:37 AM
share Share
Follow Us on
लीची तोड़ने जा रही मजदूरों से भरी टेंपो पलटी,  12 घायल

खरीक थाना क्षेत्र के 14 नंबर सड़क स्थित रामगढ़ चौक से लगदाहा जाने वाली सड़क पर घरारी गांव के समीप सोमवार की सुबह करीब आठ बजे मजदूरों से भरा ओवरलोड टेंपो सड़क किनारे स्थित गड्ढे में पलट गया। दुर्घटना में टेंपो पर सवार सभी मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गए। स्थानीय ग्रामीण, खरीक पुलिस और डायल 112 पुलिस के सहयोग से सभी घायलों को इलाज के लिए खरीक सीएचसी लाया गया, जहां से गंभीर रूप से घायल बिहपुर थाना क्षेत्र के मिल्की गांव निवासी अमोला खातून (45), और मो. अरमान (18) को बेहतर इलाज के लिए मायागंज अस्पताल रेफर कर दिया गया।

जबकि, जहाना खातून (65), मो. तनवीर (19), मो. फिरोज (19), मो. सज्जाद (19), फुई खातून (60), मो. जियाउल (18), मो. अकरम (24), मो. कमरान (17), मो. जिकरूल्लाह (25) एवं रेणु देवी (30) का पीएचसी में ही इलाज हुआ। वहीं, एक साथ 12 घायल सीएचसी आने से घायलों की चित्कार से सीएचसी में अफरातफरी मच गई है। जख्मी जिकरुल्लाह ने बताया कि हम सभी मजदूर टेंपो पर सवार होकर खरीक के लगदाहा में लीची तोड़ने आ रहे थे। टेंपो चालक नशे में था। ओवरलोड टेंपो काफी रफ्तार में चल रहा था। अचानक अनियंत्रित होकर पलट गया। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।