कटिहार : बिजली विपत्र की त्रुटियों को दूर करने के लिए प्रखंड में लगा विशेष शिविर
मनिहारी में नार्थ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी ने बिजली बिल संबंधी त्रुटियों के समाधान के लिए एक दिवसीय शिविर का आयोजन किया। शिविर में कनीय अभियंता अभिजीत कुमार ने उपभोक्ताओं की शिकायतें सुनीं और...
मनिहारी निज संवाददाता विधुत विपत्र मे त्रुटी को लेकर नार्थ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी की ओर से प्रखंड मुख्यालय मे एक दिवसीय शिविर का आयोजन किया गया । शिविर मे विधुत विभाग मनिहारी के कनीय अभियंता अभिजीत कुमार मुख्य रूप से उपस्थित होकर लोगो के शिकायत को सुना । शिविर मे एक दर्जन से अधिक उपभोगताओ ने बिजली बील विपत्र, बिजली पोल,सहित कई शिकायत को लेकर आवेदन दिया गया है । कनीय अभियंता ने बिजली उपभोगताओ को स्मार्ट मीटर के बारे मे विस्तृत जानकारी दिया ।उन्होंने बताया कि स्मार्ट मीटर से जुड़ी जानकारी एवं सेवाओ के लिए बिहार विधुत ऐप का प्रयोग करे। स्मार्ट मीटर ऐप मे बिना पंजीकरण किये भी उपभोगता अपनी वर्तमान बकाया राशि और बिजली खाता को रिचार्ज कर सकते हैं ।उपभोगता ऐप के माध्यम से अपने बिजली संबंधित शिकायत भी दर्ज करा सकते हैं । मौके पर विधुत विभाग के कार्यपालक सहायक अजय कुमार मौजूद थे ।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।