अररिया: राज्यकर्मी बने विशिष्ट शिक्षकों को नियोजित टीचर से कम वेतन भुगतान, हताश
नीतीश सरकार ने नियोजित शिक्षकों को राज्यकर्मी का दर्जा दिया है, लेकिन उन्हें वेतन में कमी का सामना करना पड़ रहा है। कई विशिष्ट शिक्षकों ने शिकायत की है कि सक्षमता परीक्षा देने के बाद भी उनका वेतन घटा...

अररिया, वरीय संवाददाता सक्षमता परीक्षा लेकर नीतीश सरकार ने नियोजित शिक्षकों को राज्यकर्मी का दर्जा दे दिया है। इन खाते में जनवरी व फरवरी माह का वेतन भी आना शुरू हो गया है। लेकिन अपने खाते में नये माह का वेतन देखकर इन शिक्षकों के होश ही उड़ गये। कई विशिष्ट शिक्षकों ने बताया कि जो नियोजित शिक्षक सक्षमता परीक्षा नहीं दिए हैं उन्हें वर्तमान में नियोजित शिक्षक के रूप में 3600 रुपये ईपीएफ में जमा होने के साथ 50284 रुपये वेतन मिले हैं। वहीं सक्षमता परीक्षा देकर राज्यकर्मी बनने के बाद एनपीएस में 9000 हजार, जीएलएस में 30 के कटौती के साथ 36720 रुपये का भुगतान हुआ है। इस प्रकार से सीधे आठ हजार से अधिक का नुकसान हो रहा है। विशिष्ट शिक्षकों के वेतन के मुद्दे पर बिहार पंचायत नगर प्रारंभिक शिक्षक संघ के जिला अध्यक्ष प्रशांत कुमार ने कहा कि वेतन बढ़ने की बजाय कम भुगतान होना दुर्भाग्यपूर्ण है। उन्होंने कहा कि अररिया में सरकारी कर्मचारी को वर्तमान में आवास भत्ता दस, पांच और साढ़े सात प्रतिशत की दर से भुगतान हो रहा है वही राज्यकर्मी बनने के बाद विशिष्ट शिक्षकों को दस के बजाय आठ, पांच की बजाय चार एवं साढ़े सात के बजाय छ: प्रतिशत की दर से भुगतान करना कही से भी उचित नहीं है। यही नहीं वर्तमान में डीए 53 प्रतिशत है वहीं विशिष्ट शिक्षकों को 50 प्रतिशत की दर से डीए का भुगतान करना बिल्कुल नियम विरुद्ध है। उन्होंने कहा कि विभाग को पे-फिक्सेशन के साथ नियमावली के आलोक में वेतन संरक्षण के लाभ के साथ वेतन का भुगतान करना था, मगर राज्यकर्मी बनने के दो माह बाद भी पे-फिक्सेशन के बिना वर्तमान में मिल रहे मूल वेतन की बजाय 25 हजार के मूल वेतन पर भुगतान करने से विशिष्ट शिक्षकों में निराशा का भाव पैदा हो गया है। जल्द पे-फिक्सेशन कर एरियर के साथ भुगतान नहीं हुआ तो शिक्षकों की नाराजगी और बढ़ सकती है इसलिए विभाग को चाहिए कि अप्रैल में सभी विशिष्ट शिक्षकों का पे-फिक्सेशन के साथ मार्च का वेतन बढ़े हुए दर से नियमानुसार किया जाय। उन्होंने कहा कि इस मुद्दे को लेकर जल्द ही संघीय शिष्टमंडल जिला शिक्षा पदाधिकारी से मुलाकात कर समस्या का त्वरित समाधान करने का अनुरोध करेंगे।
बोले पदाधिकारी:
प्राथमिक शिक्षा निदेशक के पत्र के निर्देश के आलोक में फिलहाल यही वेतन का भुगतान हो रहा है। एक दो माह ऐसे चलेगा। बाद में बची राशि का ऐरियर के रूप में भुगतान किया जाएगा। शिक्षक हताश न हों।
-रवि रंजन, स्थापना डीपीओ, अररिया
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।