Hindi NewsBihar NewsBhagalpur NewsNew Initiative in Bihar Schools to Enhance Knowledge with Current Affairs and Newspapers

कोर्स ही नहीं अब देश-दुनिया से भी अपडेट होंगे छात्र

स्कूलों में खरीदे जाएंगे समसामयिक पत्रिका और दैनिक समाचार पत्र विद्यालय स्तर पर अलग-अलग

Newswrap हिन्दुस्तान, भागलपुरTue, 24 Sep 2024 01:30 AM
share Share
Follow Us on

भागलपुर, वरीय संवाददाता। अब भागलपुर समेत पूरे प्रदेश के स्कूलों में पढ़ रहे छात्र-छात्राएं सिर्फ अपने कोर्स की किताबों का ज्ञान ही नहीं पाएंगे, बल्कि देश-दुनिया में हो रही नई-नई गतिविधियों से भी अपडेट होंगे। इसके लिए शिक्षा विभाग ने नई पहल की है। इसके तहत अब स्कूलों में समसामयिक पत्र-पत्रिकाएं और दैनिक समाचार पत्र की रोजाना खरीद की जाएगी, ताकि बच्चे किताबी ज्ञान के साथ-साथ जनरल नॉलेज समेत देश-विदेश की घटनाओं से भी परिचित हो सकें। राज्य मुख्यालय की ओर से प्रत्येक जिले में प्रखंड व विद्यालय स्तर पर अलग-अलग विद्यालयों में इसकी खरीद अनिवार्य रूप से कराए जाने का निर्देश दिया गया है। गौरतलब है कि जुलाई 2023 से ही स्कूलों का निरीक्षण पूरे प्रदेश में कराया जा रहा है। इस निरीक्षण के क्रम में अक्सर यह देखा जा रहा था कि स्कूलों में बच्चों को पढ़ने के लिए पत्र-पत्रिकाएं तथा दैनिक समाचार पत्र उपलब्ध नहीं कराए जा रहे हैं। इसके बाद इसे अनिवार्य कर दिया गया है।

पुस्तकालयों में बच्चों की रुचि और ज्ञानवर्धन के लिए विभाग की पहल

दरअसल, बच्चों में कक्षा की शैक्षणिक गतिविधियों और कोर्स की पढ़ाई के साथ-साथ बच्चों के ज्ञानवर्धन के लिए शिक्षा विभाग ने यह पहल की है। राज्य मुख्यालय की ओर से जारी निर्देश में कहा गया है कि अक्सर देखा गया है कि बच्चों पर कक्षा की पढ़ाई का ही इतना बोझ होता है कि अधिकांश बच्चे जनरल नॉलेज और करंट अफेयर्स की जानकारी के लिए समय नहीं निकाल पाते हैं। लेकिन अब स्कूलों की लाइब्रेरी में नियमित और अनिवार्य रूप से समसामयिक पत्र-पत्रिकाओं और दैनिक समाचार पत्र की खरीद की जाएगी। साथ ही बच्चों को इन्हें पढ़ने के लिए प्रेरित भी किया जाएगा।

पत्रिका-दैनिक समाचार पत्र खरीद में लापरवाही पर होगी कार्रवाई

स्कूलों में की जाने वाली इस पहल के लिए मुख्यालय ने सभी जिलों के जिला शिक्षा पदाधिकारियों को जिलास्तर पर इसे पालन कराने की सख्त ताकीद की है। साथ ही इसकी खरीद में लापरवाही बरतने वाले स्कूलों के प्रधानाध्यापकों को कार्रवाई की चेतावनी भी दी गई है।

कोट------

स्कूलों में बच्चों के ज्ञानवर्धन के लिए समसामयिक पत्र-पत्रिकाएं तथा दैनिक समाचार पत्र अनिवार्य रूप से खरीद किये जाने का निर्देश दिया गया है। इससे बच्चों की क्षमता विकसित होगी। वे देश-दुनिया की गतिविधियों से अपडेट रहेंगे।

-राजकुमार शर्मा, डीईओ

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें