‘बूट्स पर क्लिक करते ही मिल जाएगा अपराधी का ब्योरा
साइबर सिक्योरिटी एक्सपर्ट ने पुलिस के लिए तैयार किया सॉफ्टवेयर बूट्स नाम का सॉफ्टवेयर पुलिस
भागलपुर, वरीय संवाददाता। मोबाइल नंबर डाला। क्लिक किया और आ गया ब्योरा। उस अपराधी का जिसकी तलाश थी। यह सुविधा जल्द ही पुलिस वालों को एक सॉफ्टवेयर के जरिए मिलने वाली है। बूट्स नाम का सॉफ्टवेयर तैयार हो चुका है। जल्द ही पुलिस अधिकारियों के मोबाइल में इसे इंस्टॉल किया जाएगा। इसके जरिए अपराधी का पूरा ब्योरा पता करने और उनतक पहुंचने में पुलिस को काफी मदद मिलेगी। सिर्फ मोबाइल नंबर, नाम, गैस कनेक्शन, सोशल मीडिया और बैंक का डिटेल सामने
बूट्स सॉफ्टवेयर के जरिए अपराधी के सिर्फ मोबाइल नंबर से उसका पूरा ब्योरा मिल जाएगा। उक्त अपराधी किस-किस नाम से जाना जाता है। सोशल मीडिया पर उसका एकाउंट किस नाम से है। उसपर अपलोड किया हुआ फोटो, पोस्ट, ई-मेल आईडी, व्हाट्सएप प्रोफाइल पिक्चर और यहां तक कि उसके बैंक खाते से संबंधित जानकारी भी तुरंत पुलिस को मिल जाएगी। उक्त अपराधी के नाम से अगर एलपीजी कनेक्शन है तो उसका भी पूरा ब्योरा उक्त सॉफ्टवेयर पुलिस को बता देगा। अभी तक अपराधी का इतना ब्योरा पता लगाने में काफी समय लगता है।
वाहन का भी मिलेगा डिटेल, आईएमईआई भी बताएगा
कई घटनाओं के बाद जब्त वाहन के मालिक का पता लगाने में काफी समय लग जाता है। पुलिस को परिवहन कार्यालय का चक्कर लगाना पड़ता है। बूट्स सॉफ्टवेयर पर वाहन का रजिस्ट्रेशन नंबर डालते ही मालिक का पूरा ब्योरा सामने होगा। वाहन मालिक का नाम, मोबाइल नंबर और उसका एड्रेस पता चल जाएगा। उक्त सॉफ्टवेयर से मोबाइल का आईएमईआई भी पता किया जा सकेगा। उक्त मोबाइल नंबर से अगर अपराधी का पैन जुड़ा है तो उसका भी ब्योरा पता लगाया जा सकेगा।
सॉफ्टवेयर के लिए ये दस्तावेज जरूरी
बूट्स तैयार करने वाले सॉफ्टवेयर इंजीनियर दीपक कुमार ने बताया कि यह सॉफ्टवेयर सिर्फ पुलिस वालों के लिए ही होगा। इसके लिए उक्त पुलिस पदाधिकारी को अपना ई-मेल आईडी और पहचान पत्र भी देना होगा। उसी आधार पर उन्हें सॉफ्टवेयर का एक्सेस दिया जाएगा। उनका कहना है कि इसके जरिए पुलिस वाले अपनी जगह से ही अपराधी पर नजर रख सकेंगे और उन्हें ट्रैक करना आसान होगा। गौरतलब है कि दीपक कुमार साइबर सिक्योरिटी एक्सपर्ट हैं और राज्य के अलावा दूसरे राज्यों में भी पुलिस सहित अन्य शैक्षणिक संस्थानों में ट्रेनिंग दे चुके हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।