Hindi Newsबिहार न्यूज़भागलपुरNew Blood Bank Protocols at Mayaganj Hospital Doctors Must Submit CBC Reports

खून के लिए डॉक्टरों को देना होगा हिमोग्लोबिन जांच की रिपोर्ट

भागलपुर के मायागंज अस्पताल में डॉक्टरों को अब मरीजों के लिए ब्लड बैंक में खून की रिक्विजिशन भेजने से पहले लेटेस्ट सीबीसी रिपोर्ट और हिमोग्लोबिन का स्तर भी भेजना होगा। अधीक्षक डॉ. केके सिन्हा ने...

Newswrap हिन्दुस्तान, भागलपुरMon, 30 Sep 2024 01:40 AM
share Share

भागलपुर, वरीय संवाददाता मायागंज अस्पताल के विभिन्न विभागों के डॉक्टर को अब किसी मरीज को खून के लिए ब्लड बैंक भेजने के लिए न केवल पूरी तरह से रिक्विजिशन लेटर भरकर भेजना होगा, बल्कि इसके साथ मरीज का नवीनतम (लेटेस्ट) सीबीसी रिपोर्ट जिसमें हिमोग्लोबिन का मौजूदा स्तर हो, भेजना होगा। मायागंज अस्पताल के अधीक्षक डॉ. केके सिन्हा ने कहा कि शिकायत मिल रही थी कि इंडोर व इमरजेंसी के डॉक्टर ब्लड बैंक को खून के लिए जो रिक्विजिशन लेटर भेजते हैं, उसमें वे ब्लड ग्रुप व हिमोग्लोबिन का स्तर तक नहीं प्रदर्शित करते हैं। कई मामले में रिक्विजिशन लेटर में मनमाना हिमोग्लोबिन लेबल दर्ज किया रहता है। ऐसे में न केवल रिक्विजिशन लेटर को पूरी तरह से उन्हें भरना होगा बल्कि साथ में मरीज का लेटेस्ट सीबीसी रिपोर्ट भी नत्थी करके ब्लड बैंक या अस्पताल अधीक्षक को भेजना होगा। इस आदेश का पालन हो रहा है कि नहीं इसकी जिम्मेदारी यूनिट इंचार्ज व हेड की होगी। इस आशय का पत्र सोमवार को सभी विभागों में भेज दिया जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें