खून के लिए डॉक्टरों को देना होगा हिमोग्लोबिन जांच की रिपोर्ट
भागलपुर के मायागंज अस्पताल में डॉक्टरों को अब मरीजों के लिए ब्लड बैंक में खून की रिक्विजिशन भेजने से पहले लेटेस्ट सीबीसी रिपोर्ट और हिमोग्लोबिन का स्तर भी भेजना होगा। अधीक्षक डॉ. केके सिन्हा ने...
भागलपुर, वरीय संवाददाता मायागंज अस्पताल के विभिन्न विभागों के डॉक्टर को अब किसी मरीज को खून के लिए ब्लड बैंक भेजने के लिए न केवल पूरी तरह से रिक्विजिशन लेटर भरकर भेजना होगा, बल्कि इसके साथ मरीज का नवीनतम (लेटेस्ट) सीबीसी रिपोर्ट जिसमें हिमोग्लोबिन का मौजूदा स्तर हो, भेजना होगा। मायागंज अस्पताल के अधीक्षक डॉ. केके सिन्हा ने कहा कि शिकायत मिल रही थी कि इंडोर व इमरजेंसी के डॉक्टर ब्लड बैंक को खून के लिए जो रिक्विजिशन लेटर भेजते हैं, उसमें वे ब्लड ग्रुप व हिमोग्लोबिन का स्तर तक नहीं प्रदर्शित करते हैं। कई मामले में रिक्विजिशन लेटर में मनमाना हिमोग्लोबिन लेबल दर्ज किया रहता है। ऐसे में न केवल रिक्विजिशन लेटर को पूरी तरह से उन्हें भरना होगा बल्कि साथ में मरीज का लेटेस्ट सीबीसी रिपोर्ट भी नत्थी करके ब्लड बैंक या अस्पताल अधीक्षक को भेजना होगा। इस आदेश का पालन हो रहा है कि नहीं इसकी जिम्मेदारी यूनिट इंचार्ज व हेड की होगी। इस आशय का पत्र सोमवार को सभी विभागों में भेज दिया जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।