Hindi Newsबिहार न्यूज़भागलपुरNegligence by Housing Assistants Deprives Thousands in Azamnagar of PM Awas Yojana Benefits

कटिहार। प्रधानमंत्री आवास योजना से पांच पंचायत के लाभूक वंचित

आवास सहायकों की लापरवाही के कारण आजमनगर प्रखंड के पांच पंचायतों के हजारों गरीब लोग प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ नहीं पा सके। अंतिम दिन वेबसाइट पर सूची अपलोड करने में हुई देरी से करोड़ों का नुकसान...

Newswrap हिन्दुस्तान, भागलपुरMon, 26 Aug 2024 05:08 PM
share Share

आजमनगर, एक संवाददाता वर्ष 2018 में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत प्रधानमंत्री के वेबसाइट पर पंचायत के लाभूकों का नाम दर्ज करवाना था। परंतु आवास सहायक की लापरवाही के कारण प्रधानमंत्री के वेबसाइट पर योजना की सूची नहीं डाली जा सकी। इस बाबत आजमनगर प्रखंड के पांच पंचायत क्रमशः सिंघोल ,बैरिया, देवगांव, आजमनगर ,तेघरा के पीएम आवास योजना के लाभूकों को आवास का लाभ नहीं मिल पाएगा। गौरतलब है कि पांच पंचायत के हजारों की संख्या में गरीब असहाय लोग इस योजना से वंचित रह गए। पांच पंचायत के लोगों को उक्त योजना का लाभ नहीं मिलने से आजमनगर प्रखंड के लोगों को करोड़ों का नुकसान हुआ है। आखिर इसकी भरपाई कौन करेंगे। इस सवाल का जवाब देने के लिए कोई तैयार नहीं है। उस वक्त पंचायत में मुखिया रहे बघौरा पंचायत के मुखिया ललन विश्वास ने बताया कि आवास सहायकों की लापरवाही के कारण पांच पंचायत के पीएम आवास योजना के लाभूकों को प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत आवास नहीं मिल पाएगा। उन्होंने कहा कि अंतिम दिन वेबसाइट पर आवास की सूची डालने के लिए आवास सहायक इंतजार में रहे की शाम को डाल देंगे परंतु 4:00 दिन में ही वेबसाइट बंद हो चुका था। इस बाबत जो आवास सहायक समय का इंतजार कर अपनी काबिलियत दिखा रहे थे। इस लापरवाही के कारण पंचायत के प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभुकों की सूची वेबसाइट पर नहीं डाली जा सकी। आवास सहायकों की लापरवाही का खामियाजा पंचायत के गरीब असहाय लोगों को भुगतना पड़ रहा है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें