सीटी स्कैन के बाद अब मायागंज अस्पताल में एमआरआई जांच भी बंद
हीलियम गैस खत्म होने से बंद हुई एमआरआई जांच जांच के आए करीब दो दर्जन
भागलपुर, वरीय संवाददाता। 14 दिन से मायागंज अस्पताल की बंद सीटी स्कैन मशीन अभी शुरू भी नहीं हुई कि अस्पताल में संचालित एमआरआई जांच भी शनिवार से बंद हो गई। ऐसे में अब न्यूरो, स्पाइनल से लेकर विभिन्न प्रकार की गंभीर बीमारी से जूझ रहे मरीजों पर अब जांच के लिए दोहरी आफत आ गई। एमआरआई जांच सेंटर के बंद होने से शनिवार को जांच के लिए पहुंचे करीब दो दर्जन मरीजों को बिन जांच कराए ही अस्पताल से वापस होना पड़ गया।
एमआरआई मशीन में प्रयुक्त होने वाला हीलियम गैस खत्म होने से मायागंज अस्पताल में एमआरआई जांच बंद हुई है। चार जुलाई 2024 को भी हीलियम गैस खत्म होने के कारण एमआरआई जांच बंद हो गई थी। उस समय पता चला था कि हीलियम गैस की आपूर्ति करने वाली कंपनी को एमआरआई जांच कर रही आउटसोर्सिंग एजेंसी ने बकाया 15 लाख रुपये नहीं दिया तो उसने आपूर्ति रोक दी। जब कंपनी को उसका बकाया मिला, तब जाकर उधारी पर हीलियम गैस मिली। तब जाकर दस दिन बाद एमआरआई जांच शुरू हो सकी थी। वहीं अब एमआरआई जांच कर रही एजेंसी स्वागतो एजेंसी के संचालक सुजीत कुमार ने कहा कि हीलियम गैस की आपूर्ति को आर्डर दे दिया गया है। जैसे ही गैस आ जाएगी, एमआरआई जांच शुरू करा दी जाएगी।
अब एमआरआई जांच के लिए दोगुनी जेब करनी होगी ढीली
मायागंज अस्पताल में अभी सीटी स्कैन सेवा बंद है तो मरीजों के लिए बाजार से आधे दर पर सीटी स्कैन कराने का विकल्प सदर अस्पताल में है। लेकिन इस तरह की सुविधा एमआरआई जांच के मामले में नहीं है। अब अगर मरीज को एमआरआई जांच कराना है तो उसे निजी जांच घर में जाकर मायागंज अस्पताल की तुलना में दोगुना खर्च करना ही होगा। यहां पर जहां 2200 से लेकर 6500 रुपये में एमआरआई जांच हो जाती थी, अब यहीं जांच लोगों को कराने के लिए 5000 से लेकर 14000 रुपये तक खर्च करने पड़ेंगे।
हीलियम गैस की आपूर्ति को लेकर एजेंसी की लापरवाही बार-बार उजागर हो रही है। इसके द्वारा जारी हरेक सेवाओं में शिकायत व खामियां नजर आ रही हैं। अब एमआरआई व सीटी स्कैन जांच सेवा को लेकर एचओडी रेडियोलॉजी के साथ गंभीरता से वार्ता करनी होगी और इसके स्थाई निदान के लिए प्रभावी त्वरित कार्रवाई की जाएगी।
डॉ. केके सिन्हा, अधीक्षक, मायागंज अस्पताल भागलपुर
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।