जमुई: प्रसव के बाद जच्चा बच्चा की मौत, परिजन का रो- रोकर बुरा हाल
लक्ष्मीपुर के काला गांव में प्रसव के बाद महिला और नवजात की मौत हो गई। अस्पताल कर्मी खून चढ़ाने का बहाना बनाकर भाग गए। महिला के पिता ने बताया कि डॉ. मनीष यादव ने 20,000 रुपये अग्रिम जमा कराए थे। पुलिस...
लक्ष्मीपुर(नि. स.)। लक्ष्मीपुर के काला गांव में प्रसव के बाद एक जच्चा बच्चा की मौत का मामला प्रकाश में आया है।जानकारी के अनुसार मृत महिला का नाम पूनम पांडेय पति शिवनंदन पांडेय घर काला बताया जाता है।जो प्रसव के लिए लक्ष्मीपुर के केनुहट स्थित मां दुर्गा इमरजेंसी अस्पताल बीते बुधवार की गई थी।महिला काला के आशा कार्यकर्ता कमली देवी के सलाह पर उक्त अस्पताल प्रसव के लिए गई थी।बताए जाता है कि बीते गुरुवार को महिला पूनम ने लगभग तीन बजे एक लड़का को जन्म दिया।लेकिन उसके बाद महिला की तबीयत बिगड़ने लगी।देखते देखते कुछ देर बाद महिला ने दम तोड दिया लेकिन अस्पताल कर्मी ने मृत महिला को खून चढ़ाने के बहाने अस्पताल से निकाल दिया ।उसके बाद अस्पताल कर्मी अस्पताल में ताला लगाकर फरार हो गया।उसके आठ घंटे बाद नवजात शिशु की भी मौत हो गई।।मृत महिला का ससुराल आगहरा बताया जाता है। जो प्रसव कराने अपने मायके काला आई थी।मृत महिला के पिता ने बताया कि अस्पताल पहुंचने के बाद वहां अपने आपको डाक्टर कहने वाला डा मनीष यादव ने प्रसव कराने गाई महिला के परिजनों से बीस हजार रुपया अग्रिम जमा कराए था।अस्पताल में लगे बोर्ड में चार डाक्टर का नाम और मोबाईल नंबर अंकित है।अंकित नंबर पर संपर्क करने पर अपने आप को सभी अस्पताल का स्टाफ बताते हैं।जिसमें बोर्ड में अंकित नाम और मोबाईल नंबर के अनुसार डा राजेश कुमार अपने आप को कंपाउंदर बताया।साथ ही कहा कि में लगभग एक साल पहले मां दुर्गा इमरजेंसी अस्पताल में काम करना छोड़ दिया।तो आपका नाम बोर्ड में कैसे अंकित है के सबाल पर वे कुछ कहने से इंकार चले गई।हो कि पुलिस जांच का विषय है।सूचना पर लक्ष्मीपुर थाना की पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जमुई भेज दिया।साथ मृत महिला के परिजनों द्वारा दिए गया आवेदन के अनुसार केश करने की प्रक्रिया जारी था।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।