Hindi NewsBihar NewsBhagalpur NewsMohan Bhagwat to Inaugurate Saraswati Vidya Mandir in Veerpur on March 6

सुपौल: संघ प्रमुख के आगमन को लेकर लेकर बांटा गया आमंत्रण पत्र

वीरपुर में 6 मार्च को राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रमुख मोहन राव मधुकर भागवत का आगमन होगा। उनके हाथों से सरस्वती विद्या मंदिर स्कूल का लोकार्पण होगा। कार्यक्रम को भव्य बनाने के लिए तैयारियां चल रही...

Newswrap हिन्दुस्तान, भागलपुरWed, 29 Jan 2025 05:58 PM
share Share
Follow Us on
सुपौल: संघ प्रमुख के आगमन को लेकर लेकर बांटा गया आमंत्रण पत्र

बसंतपुर, एक संवाददाता। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरसंघचालक मोहन राव मधुकर भागवत के आगामी 6 मार्च को वीरपुर आगमन को लेकर मंगलवार की संध्या वीरपुर नगर के विभिन्न जगहों पर आमंत्रण पत्र बांटा गया। लोगों से इस भव्य कार्यक्रम में शामिल होने का आमंत्रण दिया गया। मुख्य पार्षद सुशील कुमार ने बताया कि संघ प्रमुख मोहन भागवत का 6 मार्च को वीरपुर आगमन है, उन्हीं के हाथों से सरस्वती विद्या मंदिर स्कूल का लोकार्पण होना है। कार्यक्रम को भव्य व एतिहासिक बनाने को लेकर युद्धस्तर पर तैयारियां की जा रही है। इसी के निमित्त आज वीरपुर नगर पंचायत के प्रत्येक सनातनियों के दुकान व घर घर जाकर आमंत्रण पत्र दिया जा रहा है और इस कार्यक्रम के माध्यम से पूरे सनातन समाज को संदेश देना है कि कैसे हमारे सनातन समाज का उत्थान हो, इसको लेकर प्रत्येक व्यक्तिओं को ज्यादा से ज्यादा संख्या में कार्यक्रम में सम्मिलित हो को लेकर आमंत्रित किया जा रहा है। मौके पर रमेश चंद्र शुक्ल, कृष्ण प्रसाद, अजय सिंह, अमित शाह, एक नारायण, सुबोध शर्मा, पारस जैन, सरद भगत, सुमीत झा आदि लोग मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें