Hindi NewsBihar NewsBhagalpur NewsMock Test for IIT JEE Conducted in Bhagalpur s ICT Labs Despite Internet Issues

जिले की 179 आईसीटी लैब में हुआ जेईई का मॉक टेस्ट, आज भी होगा

भागलपुर जिले की 179 आईसीटी लैब में आईआईटी जेईई की तैयारी के लिए मॉक टेस्ट आयोजित किया गया, लेकिन इंटरनेट की समस्या रही। इसलिए मंगलवार को भी टेस्ट होगा। टेस्ट 120 मिनट का था और छात्रों को 100 सवालों का...

Newswrap हिन्दुस्तान, भागलपुरTue, 3 Sep 2024 02:44 AM
share Share
Follow Us on

भागलपुर, वरीय संवाददाता भागलपुर जिले की 179 आईसीटी लैब में सोमवार को आईआईटी जेईई की तैयारी के लिए मॉक टेस्ट का आयोजन किया गया। इस दौरान कुछ समय तक के लिए इंटरनेट की समस्या रही। जिस कारण मंगलवार को भी मॉक टेस्ट का आयोजन होगा। टेस्ट की अवधि 120 मिनट निर्धारित थी। इस दौरान छात्र-छात्राओं को कुल 100 सवालों का जवाब देना था। टेस्ट का आयोजन तीन पालियों में हुआ। पहली पाली सुबह 9 से 11, दूसरी पाली 11.30 से दोपहर 1.30 बजे तक और तीसरी पाली दोपहर 2 बजे से शाम 4 बजे तक आयोजित हुई। इस बाबत डीपीएम आईसीटी प्रिंस कुमार ने बताया कि मॉक टेस्ट शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुआ। उन्होंने बताया कि मंगलवार को भी टेस्ट होगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें