Hindi Newsबिहार न्यूज़भागलपुरMLC Requests Regularization of Guest Teachers in Bihar Universities

अतिथि शिक्षकों की सेवा नियमित करने के लिए सीएम को पत्र

भागलपुर के एमएलसी डॉ. संजीव कुमार सिंह ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को पत्र लिखकर टीएमबीयू समेत राज्य भर के अतिथि शिक्षकों की सेवा नियमित करने की मांग की है। उन्होंने सेवानिवृत्ति की उम्र 65 वर्ष करने...

Newswrap हिन्दुस्तान, भागलपुरTue, 1 Oct 2024 01:46 AM
share Share

भागलपुर, कार्यालय संवाददाता टीएमबीयू समेत राज्य भर के विवि में कार्यरत अतिथि शिक्षकों की सेवा नियमित करने को लेकर एमएलसी डॉ. संजीव कुमार सिंह ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को पत्र लिखा है। डॉ. सिंह टीएमबीयू के सिंडिकेट सदस्य भी हैं। उन्होंने मुख्यमंत्री से आग्रह किया है कि अतिथि शिक्षकों की सेवा नियमित करते हुए उनकी सेवानिवृत्ति की उम्र 65 वर्ष की जाए। इसके अलावा पत्र में कहा है कि शिक्षकों की नियुक्ति असिस्टेंट प्रोफेसरों की नियुक्ति मानक के अनुसार हुई है। बावजदू लंबे समय से शिक्षण का कार्य कर रहे शिक्षकों को नियमित नियुक्ति में प्राथमिकता नहीं मिल रही है। इस कारण उन्हें सुविधा प्रदान की जाए। मुख्यमंत्री को पत्र लिखे जाने के बाद टीएमबीयू अतिथि शिक्षक संघ के अध्यक्ष डॉ. आनन्द आजाद ने डॉ. सिंह के प्रति आभार प्रकट किया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें