Hindi NewsBihar NewsBhagalpur NewsMinor Girl Abducted in Bakhtiyarpur Father Files Case Accusing Mannu Kumar Yadav

सहरसा: नाबालिग लड़की का अपहरण

सिमरी बख्तियारपुर थाना क्षेत्र के तुर्की गांव से 14 वर्षीय नावालिग लड़की के लापता होने का मामला सामने आया है। लड़की के पिता ने मन्नू कुमार यादव पर अपहरण का आरोप लगाते हुए केस दर्ज करवाया है। पुलिस ने...

Newswrap हिन्दुस्तान, भागलपुरSun, 18 Aug 2024 06:04 PM
share Share
Follow Us on

सिमरी बख्तियारपुर, एक प्रतिनिधि। बख्तियारपुर थाना क्षेत्र के तरियामा पंचायत के तुर्की गांव से एक नावालिग लड़की का लापता हो जाने का मामला सामने आया है। इस संबंध में लापता लड़की के पिता थाना क्षेत्र के तुर्की गांव निवासी जयजयराम साह ने बखि़्तयारपुर थाना में लिखित आवेदन देकर थाना क्षेत्र भटपुरा गांव के रहने वाले मन्नू कुमार यादव पर अपनी पुत्री का अपहरण कर लिए जाने का आरोप लगाते हुए बखि़्तयारपुर थाना में केस दर्ज करवाया है। थाना में दिए आवेदन में उन्होंने कहा है कि 7 अगस्त को उसकी नावालिग पुत्री 14 वर्षीय भारती कुमारी अपने घर से किसी काम से बाजार गई हुई थी। जिसके बाद वह देर शाम तक घर वापस नहीं आई है। उसके बाद परिजन के द्वारा काफी खोजबीन किया गया। लेकिन कुछ पता नहीं चल पाया। अपहृत लड़की के पिता ने आशंका जताई है कि उक्त आरोपित द्वारा उसके पुत्री का गलत नियत से अपहरण कर किसी गुप्त स्थान पर रखे हुआ है। दिए आवेदन में उन्होंने कहा है कि उसके पुत्री के साथ कुछ गलत कर सकता है। उन्होंने थाना में आवेदन देकर अपनी पुत्री की सकुशल बरामदगी की गुहार लगाई है। इस संबंध में बखि़्तयारपुर थानाध्यक्ष अजय कुमार पासवान ने बताया कि पीड़ित के पिता के द्वारा प्राप्त आवेदन के आलोक में केस दर्ज कर लिया गया है। जल्द ही लापता युवती को बरामद कर लिया जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें