किशनगंजÜ: माँ दुर्गा के पट खुलते ही मंदिरों मे श्रद्धालुओं की भीड़
बिशनपुर।निज संवाददाता माँ दुर्गा के पट खुलने के साथ ही कोचाधामन प्रखंड के विभिन्न
बिशनपुर।निज संवाददाता माँ दुर्गा के पट खुलने के साथ ही कोचाधामन प्रखंड के विभिन्न मंदिरों में माँ दुर्गा के दर्शन करने को लेकर श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ने लगी । माँ दुर्गा के पट खुलने के साथ ही मंदिरों में भक्तों की कतार लगनी शुरू हो गई । दुर्गा पूजा से प्रखंड क्षेत्र का माहौल पूरी तरह से भक्तिमय हो गया है । कोचाधामन प्रखंड के बिशनपुर बाजार सहित प्रखंड क्षेत्र के 20 जगहों पर इस वर्ष माँ दुर्गा की पूजा सार्वजनिक स्तर पर पंडाल बना कर धूमधाम से की जा रही है। कोचाधामन प्रखंड के सार्वजनिक दुर्गा मंदिर बिशनपुर, कैरीबीरपुर सोनार टोली, चारघरिया, अलता हाट,कन्हैयाबारी हाट, धनपुरा, मस्तान चौक, बरबट्टा हाट,भवानीगंज सहित अन्य पूजा पंडालों तथा घरों में श्रद्धालुओं के द्वारा गुरुवार को माँ दुर्गा के आठवें दिन महाष्टमी के उपलक्ष्य पर माँ दुर्गा के महागौरी स्वरूप की पूजा विधिवत रूप से की गई। सार्वजनिक दुर्गा मंदिर बिशनपुर सहित अन्य पुजा पंडालों में संध्या आरती के दौरान श्रद्धालुओं की काफी भीड़ जुट रही है। वही बज रहे देवी गीतों से माँ पूरी तरह भक्तिमय है और पूरा क्षेत्र जय माता दी कि जयघोष से गुंजयमान हो रहा है ।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।