Massive Fire Destroys Homes and Shops in Dighiya Panchayat Loss Exceeds 3 Lakhs सुपौल : दिघीया में आग लगने से तीन घर और दो दुकान जलकर राख, Bhagalpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsBhagalpur NewsMassive Fire Destroys Homes and Shops in Dighiya Panchayat Loss Exceeds 3 Lakhs

सुपौल : दिघीया में आग लगने से तीन घर और दो दुकान जलकर राख

मंगलवार रात 11:30 बजे दिघिया पंचायत के नया टोला वार्ड 12 में आग लगने से 3 घर और 2 दुकानें जलकर राख हो गईं। आग शत्रुध्न साह के घर से शुरू हुई, जिससे लगभग 3 लाख की संपत्ति नष्ट हुई। ग्रामीणों ने आग...

Newswrap हिन्दुस्तान, भागलपुरWed, 2 April 2025 05:21 PM
share Share
Follow Us on
सुपौल : दिघीया में आग लगने से तीन घर और दो दुकान जलकर राख

निर्मली, एक संवाददाता। दिघिया पंचायत के नया टोला वार्ड 12 में मंगलवार करीब रात 11:30 बजे आग लगने से 3 घर, 2 दुकान सहित करीब 3 लाख से अधिक जलकर राख हो गया। बताया जाता है कि मंगलवार की रात अचानक शत्रुध्न साह के घर में आग लग गई। आग की तपिश के बाद परिजनों की नींद खुली तो देखा कि आग की लपटे आसमान छू रहा है। जिसके बाद परिजनों ने जोड़ जोड़ से हल्ला मचाया। हो हंगामे की आवाज पर बड़ी संख्या में ग्रामीणों की भीड़ घटना स्थल पर जमा हो गया। लोगों ने आनंद-खनन में चापाकल की सहायता से आग बुझाने में जुट गए हालांकि लोगों ने घटना की सूचना दमकल गाड़ी को दी। दमकल की एक गाड़ी घटनास्थल पर पहुंचा और आग बुझाने लगे। तब तक शत्रुघ्न साह के तीन घर में रखें अनाज जेवरात कपड़े सहित तकरीबन डेढ़ लाख से अधिक की संपत्ति जलकर राख हो गया। वहीं आग ने गार्ड बांध से सटे रामानंद विश्वास के एक किराना दुकान एवं कमलेश कुमार का एक साइकिल का दुकान को भी अपने आगोश में ले लिया। दुकान में रखें तकरीबन डेढ़ लाख से अधिक की संपत्ति जलकर राख हो गई है। आग लगी की घटना में कई घंटे तक गांव में अफरा तफरी का माहौल बना रहा। मौके पर पहुंचे फायर ब्रिगेड की गाड़ी एवं ग्रामीणों के सहयोग से आग पर काबू पाया गया। उधर, पीड़ित परिवार रात भर खुले आसमान के नीचे रहने पर विवश रहे। वहीं परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल था। उधर, सीओ विजय प्रताप सिंह ने बताया कि दिघिया वार्ड 12 में आगलगी की घटना की सूचना मिली है। उन्होंने बताया कि स्थल निरीक्षण कर उचित मुआवजा दी जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।