Hindi Newsबिहार न्यूज़भागलपुरMassive Devotion at Durga Temple During Maha Ashtami Crowd Control and Worship Activities

जमुई: भारी संख्या में भक्तजनों ने महाअष्टमी को मां दुर्गा का दर्शन एवं पूजा अर्चना कर दंडवत दिया

चकाई निस --महाअस्टमी के मौके पर अहले सुबह 3 बजे से ही गोला दुर्गा मंदिर

Newswrap हिन्दुस्तान, भागलपुरThu, 10 Oct 2024 05:35 PM
share Share

चकाई, निस। महाअषटमी के मौके पर अहले सुबह 3 बजे से ही गोला दुर्गा मंदिर में मां की पूजा अर्चना प्रारम्भ हो गई। इस मौके पर बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने पवित्र नावा आहर के जल में स्नान कर मन्नत पूरा होने की ख़ुशी में दंडवत देते मां दुर्गा के मंदिर पहुंच कर अपना व्रत पूरा किया। वहीं इस पावन अवसर पर मां के पूजा अर्चना के उपरांत कई महिला श्रद्धालुओं द्वारा मंदिर प्रांगण में कन्या कुमारी एवं ब्रह्म ज्योनार कराया गया। इस मौके पर भारी संख्या में भक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी जिसे नियंत्रित करने में पूजा समिति के सदस्यों सहित पुलिस को भारी मशक्कत का सामना करना पड़ा।वहीं भीड़ को नियंत्रित कर पूजा अर्चना करने हेतु मंदिर एवं मेला परिसर में बड़ी संख्या में पुलिस की तैनाती की गई. खास कर महिलाओं को पूजा अर्चना करने में कोई परेशानी ना हो और ना ही कोई अप्रिय घटना घटे इसको लेकर मंदिर प्रांगण में लगभग एक दर्जन महिला पुलिस को लगाया गया।इसके अलावे सी सी टी वी कैमरे से भी निगरानी रखी गई।वहीं इस दौरान अफरा तफरी ना हो इसको लेकर चकाई चौक, खास चकाई मुख्य मार्ग पर गोला के समीप एवं गोला स्कूल के पास बेरेकेटिंग कर दोपहिया सहित चार पहिया वाहनों की मंदिर एवं मेला परिसर में इंट्री पर रोक लगा दी गई। वहीं चकाई बाजार में इस दौरान जाम नही लगे इसको लेकर भी चकाई थानाध्यक्ष राकेश कुमार द्वारा अलग से बाजार एवं चकाई मोड़ पर पुलिस की तैनाती की गई।वहीं महाअस्टमी के मौके पर प्रखंड के लगभग सभी दुर्गा मंदिरों में दर्शन एवं पूजा का कार्यक्रम चलता रहा. प्रखंड के केवल दो स्थानों पर कियाजोरी दुर्गा मंदिर एवं करनगढ़ दुर्गा मंदिर में आज महासप्तमी तिथि मानकर पूजा अर्चना की गई।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें