Hindi NewsBihar NewsBhagalpur NewsMassive Devotee Turnout for Maha Ashtami Worship at Ajmanagar Durga Temples

IYdMXWXFSX: महा अष्टमी की पूजा अर्चना को लेकर उमरी श्रद्धालु की भीड़

IYdMXWXFSX: महा अष्टमी की पूजा अर्चना को लेकर उमरी श्रद्धालु की भीड़ आजमनगरÜ,

Newswrap हिन्दुस्तान, भागलपुरThu, 10 Oct 2024 04:57 PM
share Share
Follow Us on

आजमनगरÜ, नवरात्र की अष्टमी को महागौरी की पूजा अर्चना को लेकर दुर्गा मंदिरों व पूजा पंडालों में सुबह से ही श्रद्धालु की भीड़ उमड़ पड़ी। बड़ी दुर्गा मंदिर आजमनगर गुदरी बाजार छोटी दुर्गा मंदिर बृहस्पति हाट दुर्गा मंदिर सालमारी हॉट केसरी चौक दुर्गा पंडाल महाल्दार टोली दुर्गा पंडाल बंगाली टोला दुर्गा मंदिरों व पंडालों में महा अष्टमी का उपवास रखने वाले महिलाओं द्वारा खोइंछा भरने के लिए लंबी लाइन लगी रही ।दुर्गा सप्तशती के श्लोक व वैदिक मंत्रोच्चार से वातावरण गुंजायमान हो रहा था। दर्शन व पूजन के लिए देर रात तक लोगों की भीड़ लगी रही। अष्टमी को लेकर दुर्गा मंदिरों में विशेष पूजा अर्चना का आयोजन किया गया ।सोमवार को महानवमी पर देवी दुर्गा के नौंवें रूप सिद्धीदात्री की पूजा अर्चना की जाएगी। भीड़ नियंत्रण एवं शांति व्यवस्था बनाए रखने को लेकर प्रशासनिक स्तर से सुरक्षा की पोख्ता व्यवस्था की गई है। दुर्गा पूजा को लेकर माहौल भक्तिमय बना हुआ है। देर रात तक बाजारों में चहल पहल देखी जा रही है। कन्या पूजन व भोजन करने को भी श्रद्धालुओं की भीड़ पंक्तिबद्ध होकर लगी रही । महाअष्टमी व महानवमी को कन्या पूजन व भोजन करने की परंपरा सदियों से रही है। दुर्गा पूजा पर कलश स्थापना और फलाहार पर रहकर देवी दुर्गा की आराधना करने वाले भक्तों द्वारा इस दिन कुमारी कन्या को देवी का रूप मानकर पूजन व भोजन कराया जाता है ।सुबह से ही कन्या पूजा को लेकर होड़ लगी रही ।छोटी बच्चियों का सिंगार कर पूजा अर्चना करने के बाद घरों में भोजन कराया गया। पूजा पंडालों तथा मंदिरों में श्रद्धालुओं ने पूजा अर्चना कर अपनी मनोकामना पूरी की ।वही दुर्गा पूजा शांतिपूर्ण संपन्न कराने को लेकर आजमनगर थाना अध्यक्ष कुंदन कुमार सिंह सालमारी थाना अध्यक्ष राजेश कुमार प्रखंड विकास पदाधिकारी कुमार मुकेश अंचल अधिकारी मोहम्मद रिजवान आलम राजस्व अधिकारी अलका आर्य क्षेत्र भ्रमण करते नजर आए। चौक चौराहा पर चौकीदार दफ्तर तैनात किया गया है। बाजार में सीसीटीवी कैमरा लगाए गए हैं। चाक चौबंद सुरक्षा व्यवस्था को लेकर प्रशासन सजग है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें