छात्रों का आधार कार्ड 15 नवंबर तक हर हाल में जमा करें
ई-शिक्षा कोष पोर्टल पर आधार अपडेट करना अनिवार्य जिला शिक्षा कार्यालय से संबंधित पदाधिकारियों को
भागलपुर, वरीय संवाददाता। सभी सरकारी व गैर सरकारी विद्यालयों में नामांकित छात्र-छात्राओं का ई-शिक्षा कोष पोर्टल पर आधार संख्या समेत प्रविष्टि जमा होगा। इसके लिए जिला शिक्षा कार्यालय द्वारा प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी, प्रखंड लेखा सहायक, प्रधानाध्यापक व अन्य संबंधित लोगों को पत्र भेजा गया है। पत्र में कहा गया है कि ई शिक्षा कोष पोर्टल पर पर प्रविष्ट बिना आधार वाले सभी बच्चों यदि जन्म प्रमाण पत्र निर्गत नहीं है तो जन्म प्रमाण पत्र के बाद एवं भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण आधार कार्ड 15 नवंबर तक अनिवार्य रूप से बनवाकर आधार संख्या को ई-शिक्षाकोष पोर्टल पर अपडेट करें। पत्र में कहा गया कि प्रतिदिन उक्त विद्यालयों के प्रधानाध्यापक से प्रखण्ड शिक्षा पदाधिकारी, प्रखण्ड परियोजना प्रबंधक एवं प्रखण्ड शिक्षा पदाधिकारी, प्रखण्ड परियोजना प्रबंधक से संबंधित प्रधानाध्यापक समन्वय स्थापित कर जन्म प्रमाण पत्र बनाने के लिए वांछित सूचना भरकर अपने-अपने प्रखण्ड के प्रखण्ड विकास पदाधिकारी, प्रखण्ड सांख्यिकी पदाधिकारी को उपलब्ध करायेंगे। जिस तिथि को वांछित सूचना उपलब्ध करायी जाती है, उस तिथि से दो दिनों के अंदर जन्म प्रमाण पत्र बनवाना सुनिश्चित करायी जाए। कहा गया कि सभी निजी विद्यालय शत-प्रतिशत छात्र-छात्राओं का आधार अपडेट करते हुए प्रखंड कार्यालय व जिला कार्यालय को 15 नवंबर तक आधार जमा करा दें।
76847 विद्यार्थियों का आधार नहीं
पत्र में कहा गया कि बिहपुर में 26390 विद्यार्थी है। यहां बिना आधार के 4048 बच्चे हैं। गोपालपुर में 1979, गोराडीह में 3906, ईस्माईलपुर में 1572, जगदीशपुर में 4678, कहलगांव में 9270, खरीक 1954, नगर निगम 5844, नारायणपुर 2169, नाथनगर 4045, नवगछिया 4714, पीरपैंती 7246, रंगरा चौक 1150, सबौर 7798, सन्हौला में 2949, शाहकुंड में 5151 व सुल्तानगंज में 8374 विद्यार्थी बिना आधार के हैं। पत्र में बताया गया कि जिले में 618204 छात्र-छात्राओं में 76847 विद्यार्थी बिना आधार के स्कूल में पढ़ाई कर रहे हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।