बाबूपुर पुल बनाए जाने की मांग हुई तेज
पीरपैंती, निज प्रतिनिधि। प्रखंड मुख्यालय, रेलवे स्टेशन, थाना, रेफरल अस्पताल आदि से सीधे पीरपैंती, चौखंडी,
प्रखंड मुख्यालय, रेलवे स्टेशन, थाना, रेफरल अस्पताल आदि से सीधे पीरपैंती, चौखंडी, बाख़रपुर होते हुए बाबूपुर तक जाने वाली सर्वाधिक एवं व्यस्त बाबूपुर पुल जो 27 सितंबर को टूट गया। चूंकि पुल झारखंड का भी संपर्क मार्ग है। अतः बिहार-झारखंड का संपर्क पूरी तरह टूट गया। जिससे लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। इस पुल से होकर हर दिन हजारों मजदूर अपने रोजी रोटी की तलाश में साहेबगंज और अन्य जगह जाते थे, छात्र पढ़ने के लिए स्कूल जाते थे लेकिन पुल टूटने के बाद मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। रविवार को भी बड़ी संख्या में लोग टूटे पुल से गुजर रहे थे। क्षेत्रीय लोगों राजकमल महतो, देवमुनि कुमार, मिथुन तांती आदि ने भी विभाग से मांग की कि पुल की महत्ता को देखते हुए अविलंब दुरुस्त कराया जाए।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।