यूरिन के बाद अब हेपेटाइटिस सी व इलेक्ट्रोलाइट की जांच हुई बंद
मायागंज अस्पताल के क्लीनिकल पैथोलॉजी का हाल प्रतिदिन यूरिन जांच के लिए तीन दर्जन मरीज
भागलपुर, वरीय संवाददाता। मायागंज अस्पताल की मशीनों पर शनि की वक्र नजर हो गई तो साहबों को भी बिगड़ी मशीनों को बनाने के लिए जल्दी नहीं है। यही कारण है कि करीब एक सप्ताह से क्लीनिकल पैथोलॉजी में बंद यूरिन जांच अभी शुरू भी नहीं हुई कि जांच घर में हेपेटाइटिस व इलेक्ट्रोलाइट जांच भी बंद हो गई। क्लीनिकल पैथोलॉजी में दो मशीन यूरिन जांच के लिए लगाई गई है। इसके जरिए यूरिन कल्चर से लेकर यूरिन किएटनिन समेत आधा दर्जन प्रकार की जांच की जाती है। हर रोज मायागंज अस्पताल के इस पैथोलॉजी में यूरिन जांच के लिए करीब तीन दर्जन मरीज आ रहे हैं। लेकिन जांच न होने के कारण उन्हें निजी जांच घर में जाकर अपनी जेब ढीली करनी पड़ रही है।
सोमवार से इलेक्ट्रोलाइट व हेपेटाइटिस सी जांच भी बंद
सोमवार से क्लीनिकल पैथोलॉजी में इलेक्ट्रोलाइट व हेपेटाइटिस जांच भी बंद है। यहां पर जांच रिपोर्ट लेने पहुंचे अमलेंदु ठाकुर ने बताया कि वे जब मंगलवार को क्लीनिकल पैथोलॉजी में शुगर व एचबीए1सी जांच की रिपोर्ट लेने के लिए गये तो उन्हें बताया कि शुगर की जांच की सुविधा है लेकिन एचबीए1सी जांच यहां पर नहीं की जाती है। वहीं इस लैब में रोजाना इलेक्ट्रोलाइट से लेकर हेपेटाइटिस जांच कराने के लिए 25 से 30 मरीज आ रहे हैं और जांच बंद होने की स्थिति में बाहर जाकर जांच कराने को मजबूर हैं। मायागंज अस्पताल के अधीक्षक डॉ. केके सिन्हा ने बताया कि क्लीनिकल पैथोलॉजी के इंचार्ज या फिर इसके हेल्थ मैनेजर द्वारा जांच बंद होने की सूचना देनी चाहिए। दुर्भाग्य है कि जांच बंद होने की सूचना अस्पताल प्रबंधन के बजाय मीडिया से मिल रही है। गुरुवार को इस बाबत जिम्मेदारों को तलब करके मशीनों को दुरुस्त कराकर जांच की सुविधा शुरू कराई जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।