किशनगंज : ठाकुरगंज बीडीओ पर योजना के आवंटन में पारदर्शिता नहीं बरतने का आरोप
ठाकुरगंज में पंचायत समिति की बैठक का बहिष्कार किया गया। जनप्रतिनिधियों ने योजनाओं के पक्षपातपूर्ण बंटवारे का आरोप लगाया। प्रखंड विकास पदाधिकारी अहमर अब्दाली ने इन आरोपों को निराधार बताया। बैठक के...
ठाकुरगंज। एक संवाददाता पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार 24 अगस्त शनिवार को ठाकुरगंज प्रखंड मुख्यालय के सभागार में पंचायत समिति की होने वाली बैठक का स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने बहिष्कार किया। स्थानीय पंचायत समिति सदस्यों द्वारा प्रखंड विकास पदाधिकारी सह पंचायत राज पदाधिकारी अहमर अब्दाली को एक पत्र के माध्यम से बैठक के बहिष्कार करने की बात कही है। पत्र के माध्यम से यह बताया है कि पंचायत समिति सदस्य की बिना पारित किए गए योजनाओं को पहले से पोर्टल पर चढ़ा दिया गया है एवं पक्षपात पूर्ण रवैया के कारण इस बैठक का बहिष्कार किया जा रहा है। वही इस संबध में जब ठाकुरगंज प्रखंड विकास पदाधिकारी अहमर अब्दाली ने कहा की इसमें उनका कोई हस्तक्षेप नहीं है और जनप्रतिनिधियों को पूर्व में ही सरकार का पत्र मुहैया करवाया गया था। उन्होंने उन पर लगाये गये सभी आरोप को निराधार बताया है।
जानकारी के अनुसार उपस्थित पंचायत प्रतिनिधियों द्वारा प्रखंड विकास पदाधिकारी के द्वारा योजनाओं पर चर्चा हेतु बैठक बुलाई गई थी। पर मुखिया सहित पंचायत समिति सदस्यों ने बैठक का बहिष्कार कर दिया और प्रखंड कार्यालय के मुख्य द्वार पर जमा होकर प्रखंड विकास पदाधिकारी के खिलाफ नारेबाजी करने लगे। बेसर बाटी पंचायत के मुखिया अनुपम देवी ने कहा कि षष्टम वित्त, 15वी वित्त ,मनरेगा सहित अन्य योजनाओं को लेकर चर्चा किया जाना था। लेकिन जब 15वी वित्त को लेकर चर्चा की मांग की गई तो बीडीओ ने चर्चा से इंकार कर दिया। उन्होंने कहा की बीडीओ के द्वारा मनमाने तरीके से योजनाओं का बंटवारा किया गया है। उन्होंने कहा की किसी पंचायत में दर्जनों योजना दे दिया गया है तो कही एक भी योजना नहीं दी गई। जबकि इसका वितरण बराबर होना चाहिए था। जनप्रतिनिधियों ने डीएम तुषार सिंगला से शिकायत करने की बात कही है।
इस मौके पर राधा देवी, धनीलाल गणेश, आरफीन हुसैन,तेज नारायण यादव सहित दर्जनों त्रिस्तरीय पंचायती राज के जनप्रतिनिधि मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।