Hindi NewsBihar NewsBhagalpur NewsLivelihood Friends Hold Meeting in Kadwa Amid Ongoing Strike

कटिहार : जीविका कैडरो का आज 40 वें दिन भी हड़ताल जारी

कदवा । एक संवाददाता शुक्रवार को जीविका केडर संघ कदवा द्वारा कदवा सामुदायिक भवन

Newswrap हिन्दुस्तान, भागलपुरFri, 18 Oct 2024 05:56 PM
share Share
Follow Us on

कदवा । एक संवाददाता शुक्रवार को जीविका केडर संघ कदवा द्वारा

कदवा सामुदायिक भवन के प्रांगण में सैकड़ों जीविका मित्रों के साथ बैठक आयोजित की गई बैठक की अध्यक्षता संगठन के प्रखंड अध्यक्ष रूबी देवी ने किया वही कार्यक्रम का संचालन प्रखंड महामंत्री रवि कांत साह ने किया बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में जिला महा सचिव गौरव कुमार मंडल, जिला कोषाध्यक्ष सोफिया खातून उपस्थित रहे आयोजित बैठक में उपस्थित मुख्य अतिथि गौरव कुमार मंडल ने मजबूती के साथ हड़ताल पर बने रहने की अपील की वहीं बैठक की अध्यक्षता कर रहे प्रखंड अध्यक्ष रूबी देवी ने जीविका मित्रों को संबोधित करते हुए कहा आज 40 दिन 40 में दिन तक जीविका कैडर संघ द्वारा लगातार हड़ताल जारी है इसमें सभी दीदी गानों का भरपूर सहयोग उन्हें मिल रहा है शीघ्र ही सरकार इस पर कोई न कोई सुनवाई करेंगे क्योंकि जीविका मित्र ही सरकार की रीढ है। यदि जीविका मित्र का सरकार को समर्थन नहीं रहेगा तो किसी स्थिति में सरकार नहीं बन पाएगी ऐसी विषम परिस्थिति में सभी जीविका मित्रों को एकजुट होकर एकता का परिचय देने की अपील की मौके पर बैठक में अमृता कुमारी कोषाध्यक्ष नीतू देवी संगीता कुमारी स्वीटी देवी देवकी देवी पूनम कुमारी मोना कुमारी ममता कुमारी खुशबू देवी अर्चना देवी कंचन देवी शबनम कुमारी आदि मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें