Land Survey Confusion Resolved Guidelines for Document Submission by March 31 कटिहार: रैयत ऑनलाइन तथा ऑफलाइन भी प्रपत्र जमा करा सकते, Bhagalpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsBhagalpur NewsLand Survey Confusion Resolved Guidelines for Document Submission by March 31

कटिहार: रैयत ऑनलाइन तथा ऑफलाइन भी प्रपत्र जमा करा सकते

मनिहारी में भूमि सर्वेक्षण की तिथि को लेकर संशय था, जिसे सहायक बंदोबस्त पदाधिकारी शुभम कुमार ने बैठक के दौरान स्पष्ट किया। सर्वेक्षण के लिए प्रपत्र जमा करने की अंतिम तिथि 31 मार्च थी, लेकिन 2 अप्रैल...

Newswrap हिन्दुस्तान, भागलपुरWed, 2 April 2025 05:56 PM
share Share
Follow Us on
कटिहार: रैयत ऑनलाइन तथा ऑफलाइन भी प्रपत्र जमा करा सकते

मनिहारी नि स भूमि सर्वेक्षण की तिथि मे बनी संशय को लेकर बुधवार को सहायक बंदोबस्त पदाधिकारी शुभम कुमार ने सर्वेक्षण कार्य मे लगे कानूनगो तथा सभी अमीनो के साथ बैठक कर कई आवश्यक दिशा-निर्देश दिया । सहायक बंदोबस्त पदाधिकारी ने बताया कि भूमि सर्वेक्षण मे प्रपत्र टू (स्वघोषणा ) तथा प्रपत्र तीन वंशावली पर विशेष रूप से चर्चा की गई। उन्होंने बताया कि सरकार के गाइड लाइन के अनुसार भूमि सर्वेक्षण का 31 मार्च तक प्रपत्र जमा कराने का तिथि निर्धारित था। परंतु प्रपत्र जमा कराने की तिथि समाप्ती के उपरांत दो अप्रैल से प्रपत्र जमा करने को लेकर रैयतो की भीङ कार्यालय मे लग रही है । सहायक बंदोबस्त पदाधिकारी ने रैयतो से अपील किया की रैयत को परेशान होने की कोई जरूरत नही है  । रैयत ऑनलाइन पोर्टल के माध्यम तथा ऑफलाइन भी प्रपत्र जमा कर सकते हैं । मौके पर कानूनगो बलराम कुमार, सर्वे अमीन  अमीत कुमार, अनुप कुमार, मोहित कुमार, आयुष कुमार, आदित्य कुमार, रिशी कुमार, राजा कुमार, संतोष, ओंकार,जितेंद्र मौजूद थे ।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।