सुपौल: जदिया बाजार में डिग्री कॉलेज खोलने की मांग बढ़ी
त्रिवेणीगंज के जदिया थाना क्षेत्र में डिग्री महाविद्यालय की कमी से छात्र-छात्राओं को उच्च शिक्षा पाने में कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। नागरिकों का कहना है कि वर्तमान समय में उच्च शिक्षा की...

त्रिवेणीगंज। अनुमंडल के जदिया थाना क्षेत्र के जदिया बाजार में डिग्री महाविद्यालय नहीं रहने से इस इलाके के छात्र-छात्राओं को उच्च शिक्षा मिलने में काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रही है। जदिया थाना क्षेत्र के नागरिकों का कहना है कि इस समय में जहां उच्च शिक्षा वर्तमान परिवेश में आवश्यक होती जा रही हैं। वहीं त्रिवेणीगंज को छोड़कर इस इलाके में डिग्री महाविद्यालय की संख्या नगण्य है। नागरिकों ने बताया कि हाई स्कूलों में प्लस टू की व्यवस्था होने के बाद छात्र-छात्राओं को राहत मिली। लेकिन डिग्री कॉलेज नहीं रहने से उच्चतर शिक्षा बेहतर नहीं मिल पाता है। डिग्री महाविद्यालय नहीं रहने से इंटर पास करने के बाद यहां के छात्र छात्राओं को उच्चतर शिक्षा के लिए दूर-दराज के कॉलेज में नामांकन करवाना पड़ता है या फिर अपनी पढ़ाई बीच में ही छोड़नी पड़ती है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।