Notification Icon
Hindi Newsबिहार न्यूज़भागलपुरKnife Attack at Belha Village Fair Leaves Shopkeeper Injured in Patna

सहरसा: सिगरेट नही दिया तो किराना दुकानदार को मारा चाकू, हालत गंभीर

सौरबाजार थाना के बेलहा गांव की घटना जख्मी का पटना में चल रहा इलाज सौरबाजार

Newswrap हिन्दुस्तान, भागलपुरThu, 19 Sep 2024 12:23 PM
share Share

सौरबाजार थाना के बेलहा गांव की घटना जख्मी का पटना में चल रहा इलाज

सौरबाजार संवाद सूत्र। बैजनाथपुर सोनवर्षा मुख्य मार्ग बेल्हा विश्वकर्मा चौक के समय विश्वकर्मा पूजा मेला में एक किराना दुकानदार को बुधवार की रात करीब 8 बजे गांव के ही एक युवक ने चाकू मार कर जख्मी कर दिया है। जिससे गंभीर रूप से जख्मी युवक का पटना के एक नर्सिंग होम में इलाज चल रहा है।

बताया जा रहा है कि चंदौर पूर्वी पंचायत के बेल्हा विश्वकर्मा चौक के विश्वकर्मा पूजा मेला को लेकर मेला का आयोजन किया गया था। जहां लोग मेला का आनंद ले रहे थे। इसी दौरान चंदौर गांव निवासी किराना दुकानदार सुभाष यादव के पुत्र पप्पू कुमार अपनी दुकान विश्वकर्मा चौक पर दुकानदारी कर रहा था जिस क्रम में चंदौर पुर्वी पंचायत के ही वार्ड नंबर 11 निवासी प्रकाश यादव के पुत्र विवेक कुमार एक सिगरेट मांगा जिस पर दुकानदार द्वारा नही दिया गया तो उसे चाकू मार कर जख्मी कर दिया है। हालांकि घटना की जानकारी मिलने के तुरंत बाद पुलिस ने दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर जख्मी पप्पू कुमार को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सौरबाजार लाया जहां उसकी स्थिति गंभीर देखते हुए चिकित्सकों ने सदर अस्पताल सहरसा रेफर कर दिया है। हलांकि परिजनो ने बताया कि सदर अस्पताल में भी स्थिति गंभीर बनी हुई थी जिसको लेकर उसे पटना के एक निजी नर्सिंग होम में इलाज करवाया जा रहा है। मालूम हो कि मेला में इस तरह की घटना से सभी लोग भयावह हो गया और लोग यत्र-तत्र भागने लगे थे।

इस संबंध में पुनि सह थानाध्यक्ष प्रभाकर भारती ने बताया कि घटना की जानकारी मिलते ही घटनास्थल पर पहुंचकर जख्मी को इलाज के लिए अस्पताल लाया गया था। आवेदन अप्राप्त है विधि सम्मत कानून कारवाई की जा रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें