किशनगंज: डिजिटल पुलिसिंग की ओर बढ़ रही किशनगंज पुलिस
किशनगंज पुलिस तकनीकी रूप से सशक्त हो रही है। जिले के 22 थानों में से 20 थानों में कंप्यूटर लगाए जा चुके हैं। सीसीटीएनएस प्रोजेक्ट के तहत एफआईआर अब 24 घंटे में ऑनलाइन अपलोड होती है। पुलिसकर्मियों को...
किशनगंज। संवाददाता किशनगंज पुलिस को तकनीकी रूप से और सशक्त हो रही है।जिसमें पुलिस अब डिजिटल हो रही है।किशनगंज पुलिस को अधिक सशक्त बनाये जाने की पहल शुरू से ही चल रही थी।जिले में 22 थाने है।सभी थानों को डिजिटल बनाये जाने का प्रयास किया जा रहा है।इसके लिए तकनीकी रूप से सभी थानों को विकसित किया जा रहा है।कुल 22 थानों में अब तक 20 थानों में कंप्यूटर लगाया जा चुका है।जिसमे किशनगंज सदर, ठाकुरंगज थाना, बहादुरगंज थाना,कोचाधामन थाना,महिला थाना, पोठिया थाना, दिघलबैंक थाना,गलगलिया, टेढ़ागाछ, क़ुर्लिकोट, फतेहपुर, कोढोबारी सहित 20 थानों में कम्प्यूटर लगाए जा चुके हैं।वही इन थानों में कम्प्यूटर ऑपरेटरों को भी प्रतिनियुक्त की जा चुकी है।इन थानों में सीसीटीएनएस के तहत कार्य भी प्रारम्भ हो चुका है।इसकी मोनेटरिंग समय समय पर एसपी सागर कुमार व नोडल पदाधिकारी स्वयं करते हैं।नई व्यवस्था के तहत अब आवेदन ऑनलाइन भी लिए जा रहे है।इसके अलावे सीसीटीएनएस प्रोजेक्ट के तहत पिछले 10 वर्षों का डाटा भी कम्प्यूटर में अपलोड किया जा चुका है।डाटा अपलोड किए जाने की प्रक्रिया भी दो वर्ष पूर्व से शुरू की गई थी।
24 घण्टे में ऑनलाइन एफआईआर होता है अपलोड
सीसीटीएनएस प्रोजेक्ट के तहत अब किसी भी थाने में एफआईआर होने के बाद एफआईआर की प्रति सम्बंधित कंप्यूटर में अपलोड हो जाती है।इसमें 24 घण्टे में एफआईआर अपलोड किए जाने की व्यवस्था की जाती है।24 घण्टे में ऑनलाइन एफआईआर देखा जा सकता है।
सिपाही को भी कम्प्यूटर कार्य के लिए बनाया दक्ष
जिन थानों में कम्प्यूटर ऑपरेटर की कमी है।वहां भी किशनगंज पुलिस के द्वारा वैकल्पिक व्यवस्था की गई है।इसके तहत किशनगंज जिला बल में तैनात कांस्टेबल को भी कम्प्यूटर की ट्रेनिंग देकर दक्ष बनाया गया है।एसपी डॉक्टर सागर कुमार भी डिजिटल व्यवस्था को बेहतर बनाने में प्रयासरत है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।