किशनगंज: जय बाबे री, बाबो भली करे के जयकारे से गूंजा कानकीधाम
किशनगंज में शुक्रवार को भादवा मेले के अवसर पर भक्तों ने श्री कृष्ण अवतार बाबा रामदेव मंदिर की ओर पद यात्रा की। सैकड़ों भक्तों ने जयकारों के साथ मंदिर में दर्शन किए और महाप्रसाद का आनंद लिया। सुरक्षा...
किशनगंज एक संवाददाता। जय बाबे री बाबो भली करे के जयकारे से शुक्रवार को किशनगंज से लेकर कानकीधाम गूंजता रहा, हाथों में निशान और मुख में जय बाबे री के जयकारे लगाते हुए भक्त किशनगंज दालकोला इस्लामपुर गुलाबबाग आदि जगहों से श्री कृष्ण अवतार बाबा रामदेव मंदिर कानकी धाम पहुंच रहे थे। भक्तिमय और उल्लास पूर्ण वातावरण के बीच भक्त किशनगंज से कानकी धाम पद यात्रा करते हुए निकल पड़े थे। मौका था शुक्रवार को श्री कृष्ण अवतार बाबा रामदेव मंदिर में भादवा मेला सह वार्षिक उत्सव का। सबसे पहले सुबह श्री कृष्ण अवतार बाबा रामदेव मंदिर में बाबा का अभिषेक, श्रृंगार आरती एवं छप्पन भोग लगाया गया। इसके बाद सवामनी प्रसाद चढ़ाने के लिए भक्त दिनभर मंदिर पहुंचते रहे। नई मंदिर में दर्शन करने से पहले भक्त बाबा रामदेव मंदिर के प्राचीन मंदिर में दर्शन की और मत्था टेका। यहां भी सबसे पहले अभिषेक श्रृंगार आरती एवं सवामनी भोग लगाया गया। इस तरह दिनभर भक्तों के श्री कृष्ण अवतार बाबा रामदेव मंदिर कानकी धाम पहुंचने का सिलसिला जारी रहा।
पद यात्रा में शामिल हुए सैकड़ों लोग
भादवा मेला के अवसर पर शुक्रवार को किशनगंज सहित अन्य जगहों से पदयात्रा निकाली गई। गाजे-बाजे के साथ निकाली गई पदयात्रा में सैकड़ों की संख्या में श्री कृष्ण अवतार बाबा रामदेव के भक्त शामिल हुए और जय बाबे री, बाबो भली करे के जयकारे लगाते हुए कानकी धाम की ओर बढ़ रहे थे। इस दौरान सुबह से माहौल भक्तिमय हो उठा था। पदयात्रा करते हुए इस्लामपुर, किशनगंज, गुलाबबाग आदि जगह से लोग पहुंचे थे।
बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने किया दर्शन
श्री कृष्ण अवतार बाबा रामदेव मंदिर में दर्शन करने के लिए सुबह से दर्शन करने का जो सिलसिला शुरू हुआ वह देर रात तक चलता रहा प्राचीन और नई मंदिर दोनों जगह बाबा के दरबार में मत्था टेकने के लिए लंबी कतारें लगी हुई थी। जहां दिनभर भक्त दर्शन करने के लिए पहुंचते रहे। इस दौरान भक्तों ने प्रसाद चढ़ाया और नारियल फोड़ा।
महाप्रसाद का किया गया आयोजन
भक्तों ने दर्शन करने के बाद महाप्रसाद लिया। व्यापक स्तर पर प्राचीन और नई मंदिर में भक्तों के लिए प्रसाद की व्यवस्था की गई थी। जहां बड़ी संख्या में भक्तों ने प्रसाद लिया। इस तरह भादवा मेला के अवसर पर कानकी में दिनभर मेला सा नजारा दिखा। भादवा मेला के अवसर पर सुरक्षा व्यवस्था को लेकर कानकी पुलिस की सराहनीय भूमिका रही। वहीं इस आयोजन को सफल बनाने में कानकी धाम मंदिर कमेटी के पदाधिकारी एवं प्राचीन मंदिर के पदाधिकारियों ने सक्रिय भूमिका निभाई।
भंडारा का हुआ आयोजन
श्री कृष्ण अवतार बाबा रामदेव सेवा समिति कानकी धाम द्वारा भादवा मेला के अवसर पर शुक्रवार को भादवा मेला सह बाबा का भंडारा का आयोजन किया गया। जिसमें बड़ी संख्या में भक्त भंडारा में हिस्सा लिया। श्री कृष्ण अवतार बाबा रामदेव सेवा समिति कानकी धाम के सदस्य रवि अरोड़ा ने बताया कि बड़ी संख्या में भक्तों ने भंडारा में शामिल हुए
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।