खगड़िया : बागमती नदी की उपधारा में डूबने से दो बालकों की मौत
खगड़िया जिले के मोरकाही थाना क्षेत्र में बागमती नदी की उपधारा में स्नान के दौरान दो बालकों की डूबने से मौत हो गई। मृतक बालकों में साहेब चौधरी का पुत्र सुपर कुमार और बिहारी सहनी का पुत्र धर्मवीर कुमार...
खगड़िया । नगर संवाददाता जिले के मोरकाही थाना क्षेत्र के बेलौर फनमा गांव स्थित बागमती नदी की उपधारा में शनिवार को स्नान के दौरान डूबने से दो बालकों की मौत हो गई। मृतक बालकों में ननिहाल आए सहरसा जिले के सलखुआ थाना क्षेत्र अंतर्गत हथड़ा गांव निवासी साहेब चौधरी का सात वर्षीय पुत्र सुपर कुमार व जिले के सदर प्रखंड अंतर्गत मोरकाही गांव के रहने वाले बिहारी सहनी का सात वर्षीय पुत्र धर्मवीर कुमार शामिल हैं। बताया जा रहा है कि दोनों बच्चे अपने परिजनों से छुपकर स्नान करने के लिए बागमती नदी की उपधारा में गया था। इसी दौरान गहरे पानी में चले जाने से डूबकर दोनों की मौत हो गई। परिजनों ने बताया कि जब कुछ बच्चों ने देखा और हल्ला किया तो वे लोग घाट पर पहुंचे। दोनों बालकों को नदी की उपधारा से जब तक बाहर निकाला तब तक उनकी मौत हो चुकी थी। घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। घटना के बाद मृत बालकों के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। बताया जा रहा है कि सुपर कुमार अपने ननिहाल में कुछ दिनों से रह रहा था। इधर मोरकाही थानाध्यक्ष विजय सहनी ने बताया कि शव पोस्टमार्टम के लिए भेजकर घटना की छानबीन की जा रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।