सुहागिन महिलाओं ने करवा चौथ का व्रत किया
गुरुद्वारा में सामूहिक रूप से सिख समुदाय की महिलाओं ने की पूजा चतुर्थी तिथि रविवार
भागलपुर, वरीय संवाददाता। पति की लंबी आयु के लिए सुहागिन महिलाओं ने रविवार को करवा चौथ का व्रत रखा। महिलाओं ने चंद्रमा को अर्घ्य देकर चलनी से पति का चेहरा देखा। जिनके पति बाहर थे वीडियो कॉल के माध्यम से उन्हें दिखाया गया। इसके बाद जल ग्रहण कर व्रत समाप्त किया। कई मंदिरों में महिलाओं ने कथा सुनीं।
हड़बड़िया काली मंदिर में ज्योतिषाचार्य पंडित मनोज कुमार मिश्र ने करवा चौथ की कथा सुनाई। उन्होंने बताया कि पहली बार व्रत करने वाली महिलाओं ने 13 करवा यानी कलश स्थापति कर पूजा किया और शाम को अर्घ्य दिया। उधर चुनिहारी टोला, मारवाड़ी टोला, गुरुद्वारा, सिकंदरपुर, बाल सुबोधिनि गली सहित अन्य जगहों पर कई महिलाओं ने यह व्रत किया।
गुरुद्वारा में मना सामूहिक करवा चौथ
गुरुद्वारा रोड़ स्थित गुरु श्रीसिंह सभा गुरुद्वारा में महिलाओं ने सामूहिक रूप से करवा चौथ का पूजन किया। गुरुद्वारा ग्रंथी सरदार जसपाल सिंह ने बताया कि सिख व सिंधी समाज की महिलाओं आदि ने इस बार आयोजन पूर्वक करवा चौथ किया। संरक्षक खेमचंद बचियानी, अध्यक्ष ताजेंदर सिंह, सचिव बलवीर सिंह, कोषाध्यक्ष मंजीत सिंह आदि मौजूद थे।
कार्तिक मास के कृष्ण पक्ष की चतुर्थी तिथि को मनता है करवा चौथ
जगन्नाथ मंदिर के पंडत सौरभ कुमार मिश्रा ने बताया कि कार्तिक मास के कृष्ण पक्ष की चतुर्थी तिथि को करवा चौथ का पर्व मनाया जाता है। इस दिन व्यतिपात योग के साथ रोहिणी नक्षत्र का संयोग बना था। चतुर्थी तिथि 20 अक्टूबर को प्रातः 10:57 से शुरू हो गया था और इसका समापन सोमवार सुबह 9: 13 मिनट में होगा। रविवार को पूजन का मुहूर्त रात 8:59 से आरंभ होकर 10:15 तक था।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।